Advertisement
जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्त की कमी
आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल में राज्य सरकार द्वारा मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा देने के लिये कई महत्वपूर्ण विभाग को अत्याधुनिक किये जाने तथा कई नये विभागों को शुरू किया गया है. जिससे हजारों मरीज रोजाना लाभान्वित हो रहे हैं लेकिन जिला अस्पताल का दर्जा पाने के बावजूद अस्पताल के ब्लड बैंक की स्थिति […]
आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल में राज्य सरकार द्वारा मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा देने के लिये कई महत्वपूर्ण विभाग को अत्याधुनिक किये जाने तथा कई नये विभागों को शुरू किया गया है. जिससे हजारों मरीज रोजाना लाभान्वित हो रहे हैं लेकिन जिला अस्पताल का दर्जा पाने के बावजूद अस्पताल के ब्लड बैंक की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाया है.
महकमा अस्पताल से जिला अस्पताल बनने के पश्चात भी ब्लड बैंक अक्सरहां रक्त की कमी से जूझता रहता है. आसनसोल नगर निगम चुनाव के बाद से ही ब्लड बैंक में कई ग्रुप के रक्त की कमी होने से डायलिसिस कराने पहुंचे मरीजों तथा दुर्घटना में घायल लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कुछ दिनों से ग्रुपों में बी,ए तथा एबी ग्रुप का रक्त मौजूद नहीं है. जबकि इस कमी को दूर करने के लिये अस्पताल प्रबंधन के पास रक्तदान करने वाली संस्थाओं,क्लबों तथा निजी संस्थाओं से रक्तदान शिविर का आयोजन करने की अपील की जा रही है.
जिससे दुर्गापूजा तथा त्योहारों के समय रक्त की कमी के कारण किसी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.जीवन सुरक्षा संस्था के महासचिव असीम सरकार ने बताया कि नगर निगम चुनाव के कारण कुछ सप्ताह से किसी भी संस्था ने रक्तदान शिविर आयोजित नहीं किया. जिससे आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की काफी कमी हो गयी है. इसे दूर करने के लिये जीवन सुरक्षा द्वारा महकमा के सभी संस्थाओं तथा क्लबों द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने की अपील की गयी है.
इसके साथ दुर्गापूजा तथा लक्खी पूजा के समय लोगों की सहायता करने के उद्देश्य से संस्था द्वारा इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर की शुरूआत की जा रही है. जिस पर संपर्क कर आपातकाल की स्थिति में फंसे लोगों को रक्त की व्यवस्था कराने का प्रयास किया जायेगा. आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक के एमओआइसी डॉ असित राय ने बताया कि ब्लड बैंक में कुछ ग्रुपों के रक्त की कमी है. अगले सप्ताह से लगातार विभिन्न संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा. जिससे बल्ड बैंक में रक्त की कमी दूर हो जायेगी. इसके साथ त्योहारों के समय रक्त की कमी नहीं हो. इस पर विशेष रूप से ध्यान देकर कई जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं. जबकि जरूरतमंद मरीजों को रक्त दिलाने के लिये हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement