Advertisement
29 मवेशी तस्कर गिरफ्तार
पानागढ़ : बर्दवान जिला पुलिस ने पांच थाना क्षेत्रों में एक साथ छापामारी अभियान चलाकर बिहार से बंगलादेश तस्करी को जा रहे 14 ट्रकों में भरती 42 मवेशियों समेत 29 तस्करों को गिरफ्तार किया. जिला पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने बताया कि बर्दवान जिला के कांकसा, बुदबुद, गलसी, जमालपुर तथा बर्दवान सदर थाना पुलिस ने […]
पानागढ़ : बर्दवान जिला पुलिस ने पांच थाना क्षेत्रों में एक साथ छापामारी अभियान चलाकर बिहार से बंगलादेश तस्करी को जा रहे 14 ट्रकों में भरती 42 मवेशियों समेत 29 तस्करों को गिरफ्तार किया. जिला पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने बताया कि बर्दवान जिला के कांकसा, बुदबुद, गलसी, जमालपुर तथा बर्दवान सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से दो नंबर हाइवे पर छापामारी अभियान चलाकर अवैध रूप से तसकरी कर बंगलादेश भेजे जा रहे 14 ट्रकों में भरती मवेशियों को बरामद किया.
गलसी थाना सूत्रों से मिली खबर के अनुसार भाग रहे तीन ट्रकों को बर्दवान थाना अंतर्गत फागुतपुर के पास पकड़ा गया. जब्त सभी मवेशियों को गलसी खेतुड़ा पशुहाट में रखा गया है. तस्कर मोहम्मद परवेज ने बताया कि बिहार से मवेशियों को हुगली पांडुआ पशुहाट ले जाया जा रहा था. वहां से समस्त मवेशियों को बंगलादेश भेजा जाता. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से पांच आग्नेयास्त्र भी बरामद किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement