30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों की टोकन हड़ताल, चार कर्मी सस्पेंड

जामुड़िया : श्रीपुर एरिया अंतर्गत निंघा कोलियरी में कार्यरत अधिकारियों ने कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के तहत दो घंटे कार्य स्थगित कर प्रबंधन से जान-माल की सुरक्षा की मांग की. अधिकारियों का शिष्टमंडल जामुड़िया थानेदार से मिला तथा सोमवार को निंघा कोलियरी प्रबंधक के साथ र्दुव्‍यवहार करने वाले केकेएससी यूनियन के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई […]

जामुड़िया : श्रीपुर एरिया अंतर्गत निंघा कोलियरी में कार्यरत अधिकारियों ने कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के तहत दो घंटे कार्य स्थगित कर प्रबंधन से जान-माल की सुरक्षा की मांग की. अधिकारियों का शिष्टमंडल जामुड़िया थानेदार से मिला तथा सोमवार को निंघा कोलियरी प्रबंधक के साथ र्दुव्‍यवहार करने वाले केकेएससी यूनियन के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
क्या है मामले का फ्लैश बैक
सोमवार को बिजली, पानी सहित विभिन्न सुविधाओं की मांग को लेकर केकेएससी नेता कोलियरी मैनेजर को ज्ञापन देने पहुंचे. आरोप है कि प्रबंधक ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया और विवाद बढ़ने पर कार्यालय से बाहर निकल गये.
प्रबंधक शौकत चटर्जी के साथ धक्का मुक्की तथा गाली गलौज की गयी. केकेएससी समर्थकों ने कोलियरी एजेंट उमेश यादव का घंटों घेराव किया. यूनियन महासचिव हरेराम सिंह के निर्देश पर घेराव समाप्त हुआ. प्रबंधन ने यूनियन के एरिया सचिव कमलेश पांडे, सियाराम साव, रामेश्वर सिंह, कृष्णा धरी तथा राजेश ठाकुर के विरुद्ध जामुड़िया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.
क्या कहना है महाप्रबंधक का
श्रीपुर एरिया महाप्रबंधक एसएन सुमन ने कार्य पर लौटने का आग्रह अधिकारियों से किया. उन्होंने कहा कि चार श्रमिक कृष्णा धारी, सियाराम साव, राजेश ठाकुर तथा रामेश्वर सिंह को सस्पेंड किया है. एरिया सचिव कमलेश पांडे के विरुद्ध इसीएल मुख्यालय को पर्सन ननग्राटा का पत्र दिया गया है.
यूनियन के एरिया सचिव कमलेश पांडे ने कहा कि सोमवार की रात निंघा कोलियरी के तीन अधिकारियों के विरुद्ध यूनियन सदस्यों के साथ मारपीट किये जाने की शिकायत जामुड़िया थाना में दर्ज करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें