22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार ने 25 करोड़ दिये

आसनसोल : आसनसोल के इएसआइ अस्पताल में अस्पताल अधीक्षक सहित तमाम अधिकारियों व चिकित्सकों की अनुपस्थिति में मंगलवार को स्थानीय सांसद सह केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अस्पताल के विस्तार परियोजना का शिलान्यास किया. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा, आसनसोल के भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल कर्मकार, तापस राय, आसनसोल मंडल […]

आसनसोल : आसनसोल के इएसआइ अस्पताल में अस्पताल अधीक्षक सहित तमाम अधिकारियों व चिकित्सकों की अनुपस्थिति में मंगलवार को स्थानीय सांसद सह केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अस्पताल के विस्तार परियोजना का शिलान्यास किया. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा, आसनसोल के भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल कर्मकार, तापस राय, आसनसोल मंडल अध्यक्ष भृगु ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. अस्पताल के अधिसंख्य कर्मियों के तटस्थ रहने के कारण विकास की यह परियोजना पूरी तरह से राजनीतिक कार्यक्रम बन कर रह गयी.
केंद्रीय मंत्री श्री सुप्रियो ने बताया कि इस अस्पताल के आधुनिकीकरण के लिये केन्द्र सरकार ने 25 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. जिससे इस अस्पताल को एक मॉडल अस्पताल बनाया जायेगा. उन्होने इसकी मंजूरी के लिए काफी मशक्कत की. तब जाकर यह अच्छा दिन आ पाया है. उन्होने बताया कि उन्हीं की पहल पर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव भेजा था. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के विकसित होने से लाखों श्रमिकों को बेहतर मेडिकल सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि वे विकास कार्य में राजनीति नहीं करना चाहते हैं. लेकिन राज्य सरकार के मंत्री इसमें राजनीति कर रहे हैं तथा केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने दे रहे हैं.
इधर इस उदघाटन समारोह में अस्पताल के कोई भी वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक शामिल नही हुआ. सिर्फ कुछ नर्से थी.
श्री सुप्रियो ने कहा कि कुछ लोग आसनसोल में विकास की बात करते हैं परन्तु आज के कार्यक्रम में उनका न होना विरोधाभास है. श्रम मंत्री मलय घटक को आमंत्रित किया था पर वे नही आये. राज्य और शहर के विकास में सबका साथ जरूरी है परन्तु कुछ लोग विकास में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस योजना के बाद अस्पताल में बेड की संख्या 100 से बढ़ कर 150 हो जायेगी. इस अवसर पर इएसआइ निगम के सदस्य सह सांसद दिलीप भट्टाचार्या, इएसआइ निगम के सदस्य प्रशांत नंदी चौधुरी, तथा इएसआइ के रिजनल डाइरेक्टर चिन्मय बोस आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें