रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले िगरोह का परदाफाश
आसनसोल. कोलकाता से आयी अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को जाल बिछाकर रेलवे में फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर रकम लेने पहुंचे गिरोह के तीन सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इनमें मधुपुर (झारखंड) निवासी पप्पू रजक, मुजफ्फरपुर (बिहार) निवासी अमित शर्मा तथा आसनसोल की डूरांड कॉलोनी निवासी मोहम्मद चुन्नू शामिल है. तीनों इंडिका कार में बैठे थे. तीनों से सीआइडी अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
नदिया जिला स्थित नकासी पाड़ा निवासी सुकुर अली के साथ रेलवे में नौकरी दिलाने के लिये चार लाख रुपये देने पर सहमति बनी थी. तीन लाख की रकम लेने के पश्चात उसे फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया था. डय़ूटी ज्वायन करने के पहले बाकी बचे एक लाख रुपये भुगतान के लिए वे उस पर दबाव बना रहे थे. फर्जी नियुक्ति पत्र की जानकारी होने पर सुकुर ने इसकी शिकायत सीआइडी से की थी. जिसके पश्चात सीआइडी के पांच अधिकारियों ने आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस के सहयोग से जाल बिछाकर शुक्रवार को गिरोह को दबोचने की योजना बनायी.
सुकुर को पैसे देने के लिये कहा गया. इंडिका कार में पैसे लेने पहुंचे तीन लोगों को सुकुर द्वारा इशारा करने पर अधिकारियों ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. सीआईडी तथा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी इस कार्रवाई के कारण तथा पुलिस कर्मियों द्वारा दौड़धूप किये जाने से आसनसोल बाजार में कुछ समय के लिये अफरा- तफरी का माहौल रहा.
सूत्रों के अनुसार रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर यह गिरोह दर्जनों बेरोजगार युवकों को अपना शिकार बना करोड़ों रुपये ठग चुका है. गिरफ्तारी के पश्चात तीनों से सीआइडी की टीम पूछताछ कर इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार रेलवे में नौकरी दिलाने के लिये यह गिरोह लोगों को काफी सुनियोजित तरीके से परीक्षा दिलाने, मेडिकल करने के साथ फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपये की ठगी करते है.
रंगानियापाड़ा में चोर रंगे हाथ पक ड़ाया
आसनसोल. आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत रंगानिया पाड़ा में गुरुवार की देर रात घर की दीवार फांदकर चोरी करने का प्रयास कर रहे अपराधी को स्थानीय निवासियों ने रंगेहाथों पक ड़लिया. जम कर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. अपराधी के तीन सहयोगी भागने में सफल रहे. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. निवासियों के अनुसार बुधवार की रात सब्जी विक्रेता के घर से ठेला की चोरी हुई थी. दो दिन पहले सब्जी बिक्रेता के घर में चोरी के पश्चात गुरुवार की रात चोर उसी घर में दोबारा चोरी करने पहुंचे थे.