Advertisement
इस्कॉन नमहट्टा केंद्र से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
आसनसोल/बर्नपुर : एसबी गोराई रोड के बेनी माधव नगर स्थित इस्कॉन आसनसोल नमहट्टा केंद्र से शनिवार की दोपहर धूमधाम के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी. सुबह भगवान जगन्नाथ की विधिवत पूजा- अर्चना की गयी. बेनीमाधव नगर से रथयात्रा शुरू होने पर रथ का रस्सा खिंचने के लिये सैक ड़ों की संख्या में […]
आसनसोल/बर्नपुर : एसबी गोराई रोड के बेनी माधव नगर स्थित इस्कॉन आसनसोल नमहट्टा केंद्र से शनिवार की दोपहर धूमधाम के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी.
सुबह भगवान जगन्नाथ की विधिवत पूजा- अर्चना की गयी. बेनीमाधव नगर से रथयात्रा शुरू होने पर रथ का रस्सा खिंचने के लिये सैक ड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. रथ में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलराम तथा बहन सुभद्रा की प्रतिमाओं थी. रथ तथा वाहन को काफी सुंदर तरीके से फूलों से सजाया गया. सेवा के लिये कई पुरोहित रथ में मौजूद थे.
रथ यात्रा एसबी गोराई रोड, इस्माइल मोड़, हॉट्टन रोड, महाबीर स्थान मंदिर होकर वापस बीएनआर, कोर्ट, एसबी गोराई रोड होकर बुधा मैदान में समाप्त हुई. पूजा के पश्चात श्रद्धालुओं में महाप्रसाद का वितरण किया गया. मायापुर इस्कॉन से पधारे काफी संख्या में पुरोहित मौजूद थे. बुधा मैदान में आठ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ. भगवान जगन्नाथ, बलराम तथा बहन सुभद्रा मौसी के घर गुंडिचा मंदिर में आठ दिन रहेंगे.
26 जुलाई को उल्टा रथ निकाला जायेगा. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों ने छोटे मंदिर में भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा स्थापित कर रथ यात्रा निकाली.
बर्नपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा से पूर्व सुबह से ही पूजा करने के लिये श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. उत्कल सांस्कृतिक परिषद ने इसका आयोजन किया. आइएसपी के ईडी (फाइनेंस) सुधीर कुमार, इडी (पीएंडए) डॉ एन महापात्र, इडी आरके राठी, जीएम (इलेक्ट्रीक) पीके पांडा, परिषद के अध्यक्ष एसएन दास, सचिव पीसी जाना, गौतम नायक, प्रमोद नायक, एसके मोहंती, भरत राउत मौजूद थे.
रथ यात्रा जगन्नाथ मंदिर से आरंभ होकर गुरुद्वारा रोड, बर्नपुर बस स्टैंड, हीरापुर थाना, बारी मैदान पहुंची. वहां से रथ स्टेशन रोड होकर वापस जगन्नाथ मंदिर स्थित गुंडिचा मंदिर पहुंचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement