Advertisement
हाथी के हमले में दो ग्रामीणों की मौत
बांकुड़ा : जिले के बरजोड़ा, सालतोड़ा में हाथी के हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गयी. पुलिस ने इनके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस, वन विभाग सूत्रों ने बताया कि बरजोड़ा थाना के साहेरजोड़ा गांव निवासी मधुसूदन धीवर(45) सुबह नित्यक्रिया करने जंगल में गया था. इसी दौरान […]
बांकुड़ा : जिले के बरजोड़ा, सालतोड़ा में हाथी के हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गयी. पुलिस ने इनके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
पुलिस, वन विभाग सूत्रों ने बताया कि बरजोड़ा थाना के साहेरजोड़ा गांव निवासी मधुसूदन धीवर(45) सुबह नित्यक्रिया करने जंगल में गया था. इसी दौरान हाथियों के सामने आ गया. हमले में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वन विभाग के अनुसार इलाके में 20-22 हाथियों का दल विद्यमान है.
दूसरी ओर सालतोड़ा के छातिमबाद में हाथी के हमले से हरिपद बाउरी (55) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. हाथियों के हमले से ग्रामीणों में भय एवं आतंक है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृतकों को सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा.
वृतचित्र के माध्यम से किया जागरुक
वन विभाग के सहयोग से एक गैरसरकारी संस्था ने हाथियों के हमले से भयभीत छात्र-छात्राओं को जागरुक करने का बीड़ा उठाया है.
बरजोड़ा रेंजर मोहनशीट ने कहा कि गैर सरकारी संस्था ने हाथियों के हमले से भयभीत स्कूली छात्र-छात्राओं को वृतचित्र के माध्यम से जागरुक किया. बरजोड़ा के सिमला विवेकानंद हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया. बेलियातोड़, सोनामुखी में भी जागरुकता कार्यक्रम चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement