आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में जामुड़िया नगर पालिका का विलय कर कुल 13 वार्डो का गठन किये जाने पर जामुड़िया एक नंबर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने प्रस्तावित वाडरें में भौगोलिक स्थिति तथा बूथों का ध्यान नहीं रखे जाने की आपत्ति गुरुवार को आसनसोल महकमा शासक कार्यालय में दर्ज करायी.
कांग्रेस के आसनसोल नगर निगम चुनाव संरक्षक शिव प्रसाद बर्मन, सोमनाथ चटर्जी तथा विश्वनाथ यादव मौजूद थे. श्री चटर्जी तथा श्री यादव ने बताया कि सभी 13 वार्डो तथा बूथों का निरीक्षण मात्र छह दिनों में करना काफी मुश्किल था. जिसमें कई वार्ड के पोलिंग बूथ जीटी रोड तथा रेलवे लाइन को पार कर बनाये गये है.
भौगोलिक स्थिति का ध्यान नहीं रखा गया है. इससे मतदातआओं को काफी परेशानी होगी तथा मौजूदा स्थिति में चुनाव कराने पर काफी कम संख्या में मतदाता बूथों तक पहुंच पायेंगे. इसका लाभ सत्ताशीन पार्टी के रैगिंग करनेवाले कर्मियों को मिलेगा. प्रस्तावित वार्ड में दिखाये गये नक्शे में वार्ड संख्या एक, चार, पांच, आठ,10,12 तथा 32 में काफी गड़बड़ियां है, कुल 13 वार्डो में कुछ पोलिंग बूथों को दर्शाया नहीं गया है.
जैसे प्रस्तावित वार्ड संख्या पांच का बूथ नंबर 50, वार्ड संख्या 04 के बूथ नंबर 59 का अतिक्रमण कर शामिल किया गया है. जबकि बूथ नंबर 50 के लिये उपयुक्त वार्ड संख्या चार है. वार्ड संख्या आठ का बूथ नंबर 98 जीटी रोड का अतिक्रमण कर गया है. जबकि बूथ संख्या 98 के लिये उपयुक्त वार्ड संख्या 32 है.
वार्ड संख्या 10 का बूथ नंबर 131 की भौगोलिक स्थिति के अनुसार वार्ड संख्या 12 के कुछ इलाके के साथ जुड़ा है. जिसे देखते हुए 131 नंबर बूथ को वार्ड संख्या 12 के साथ जोड़ा जाये. वार्ड नंबर 12 का बूथ नंबर 127 की भौगोलिक स्थिति वार्ड संख्या 10 में है. जिसके कारण इस बूथ को वार्ड संख्या 10 में शामिल किया जाये. प्रस्तावित वार्डो तथा बूथों का जमीनी स्तर पर निरीक्षण कर ही कोई निर्णय लिया जाये.