Advertisement
बिजली कार्यालय पर भारी हंगामा
आसनसोल : मां तारा इलेक्ट्रिकल प्रोजेकट ठेका कंपनी के बैनर तले सोमवार को गिरजा मोड़ स्थित विद्युत विभाग के डीविजनल इंजीनियर कार्यालय के समक्ष बकाया राशि के भुगतान तथा काम दिये जाने की मांग पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ठेका कंपनी के अधिकारी समीरन मंडल ने बताया कि ठेका कंपनी […]
आसनसोल : मां तारा इलेक्ट्रिकल प्रोजेकट ठेका कंपनी के बैनर तले सोमवार को गिरजा मोड़ स्थित विद्युत विभाग के डीविजनल इंजीनियर कार्यालय के समक्ष बकाया राशि के भुगतान तथा काम दिये जाने की मांग पर जोरदार प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ठेका कंपनी के अधिकारी समीरन मंडल ने बताया कि ठेका कंपनी के मालिक तारापद राय ने कंपनी का कामकाज देखने के लिये पावर ऑफ अटर्नी उनके नाम लिख दिया था. जिसके बाद से ही वे कंपनी का काम देख रहे थे. विद्युत विभाग से ठेका लेकर कई इलाकों में काम किया गया.
जबकि नये डीइइ सुमंत मंडल के नियुक्त होने पर उनकी कंपनी को बीते 15 माह से काम नहीं दिया जा रहा है तथा सात वर्ष से बकाया 18 करोड़ 65 लाख 83 हजार रुपये की राशि का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. जबकि बकाया भुगतान के लिये उन्होंने कोर्ट में मामला भी किया है. कई बार इसकी शिकायत विद्युत विभाग के कई अधिकारियों को इसकी शिकायत किये जाने पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. काम नहीं मिलने के कारण उनकी कंपनी के 108 कर्मी बेरोजगार हो गये हैं. शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर ठेका कर्मियों को लेकर जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
हंगामे की सूचना पाकर पहुंची आसनसोल दक्षिण पुलिस ने ठेका कर्मियों को समझा-बुझा कर शांत कराया. डीविजनल इंजीनियर सुमंत मंडल ने बताया कि मां तारा इलेक्ट्रिकल प्रोजेक्ट के मालिक ने विद्युत पार्षद को पहले ही लिख कर एक भी रुपया बकाया नहीं होने की जानकारी दी है. जबकि समीरन मंडल के पास बकाया राशि के भुगतान के लिये एक भी संबंधित कागजात नहीं होने के कारण विद्युत विभाग द्वारा उन्हें किसी भी राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. साथ ही विद्युत विभाग कार्यालय में बार-बार हंगामा करने की शिकायत पुलिस से की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement