Advertisement
माओवादी पोस्टर से हड़कंप
आद्रा : पुरुलिया जिला के बलरामपुर थाना इलाके के अयोध्या पहाड़ इलाके के कई गांवों में पुलिस संत्रस विरोधी जनगण कमेटी के पोस्टर पाये जाने की घटना के बाद रविवार को अड़सा थाना अंतर्गत काटाडी सह कई इलाकों में माओवादी पोस्टर पाये जाने से पूरे जिले में सनसनी फैल गयी है. इन पोस्टरों में 25 […]
आद्रा : पुरुलिया जिला के बलरामपुर थाना इलाके के अयोध्या पहाड़ इलाके के कई गांवों में पुलिस संत्रस विरोधी जनगण कमेटी के पोस्टर पाये जाने की घटना के बाद रविवार को अड़सा थाना अंतर्गत काटाडी सह कई इलाकों में माओवादी पोस्टर पाये जाने से पूरे जिले में सनसनी फैल गयी है.
इन पोस्टरों में 25 मई को आहूत बंद को सफल करने की अपील की गयी है. सफेद कागज पर लाल रंग से लिखा था कि लालगढ़ आंदोलन के नेता छत्रधर महतो, शुकशांति वास्के, शंभू सोरेन की सजा का तीव्र प्रतिवाद करते हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगातार दो दिन अड़सा एवं बलरामपुर थाना इलाके के कई सरकारी कार्यालय एवं गांव के चौराहों, तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालयों के समक्ष माओवादी एवं पुलिस संत्रस विरोधी कमेटी के पोस्टर पाये जाने से इलाके में काफी दहशत है.
तृणमूल के कई नेताओं ने भी सैकड़ों पोस्टर पाये जाने की बात को स्वीकार किया है. हालांकि जिला पुलिस प्रशासन का दावा है कि सत्यता की जांच की जा रही है. 25 मई को 12 घंटा बंद को देखते हुए जंगल महल इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
सड़क दुर्घटना में दूध विक्रेता की मौत
बर्दवान. गलसी के सांकी के नजदीक राष्ट्रीय सड़क पर वाहन की चपेट में आकर एक दूध विक्रेता की मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक का नाम साधन घोष (40) बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement