24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गतिरोध न टूटा तो आइसीएल पर कार्रवाई

आसनसोल : इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (इसीएल)प्रबंधन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सोनपुर बाजारी के सेक्टर तीन पैच में काम ठप रहने से कं पनी को हर रोज पांच हज़ार टन कोयला का नुकसान ङोलना पड़ रहा है. इस पैच से कोयला निकालने एवं अधिभार हटाने का काम निजी कंपनी ‘इंटरनेशनल कॉमर्स लिमिटेड (आइसीएल)’ […]

आसनसोल : इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (इसीएल)प्रबंधन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सोनपुर बाजारी के सेक्टर तीन पैच में काम ठप रहने से कं पनी को हर रोज पांच हज़ार टन कोयला का नुकसान ङोलना पड़ रहा है. इस पैच से कोयला निकालने एवं अधिभार हटाने का काम निजी कंपनी ‘इंटरनेशनल कॉमर्स लिमिटेड (आइसीएल)’ को मिला हुआ है.
श्रमिकों और आइसीएल के बीच बने गतिरोध की वजह से उत्पादन रु का पड़ा है. कंपनी प्रबंधन मामले को गंभीरता से लेते हुए गतिरोध खत्म करने की पूरी कोशिश कर रहा है. श्रमिक यूनियन प्रतिनिधियों और आइसीएल के बीच इसीएल दो बार बैठक करा चुकी हैं.
इन बैठकों में कोई सकारात्मक नतीजा न निकलता देख इसीएल प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई करने का मन बनाया है. प्रबंधन का कहना है कि उक्त ओपन कास्ट पैच संविदा के तहत ‘इंटरनेशनल कॉमर्स लिमिटेड’ को दिया गया था. आइसीएल द्वारा गतिरोध खत्म न कर पाने की वजह से इसीएल को भारी नुकसान हो रहा है, जो अनुबंध का भी सरासर उल्लंघन है.
प्रबंधन ने कहा कि समझौता शर्तों के मुताबिक गतिरोध खत्म करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से आइसीएल की है. ऐसे में आइसीएल पर दंडात्मक कार्रवाई करने पर इसीएल बाध्य होगा. इसके अलावा इसीएल प्रबंधन ने मीडिया की उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें उक्त उत्पादन के ठप हो जाने पर इसीएल को जिम्मेदार ठहराया गया है, जबकि उक्त पैच की पूरी जवाबदेही आइसीएल की बनती है.
पानागढ़ : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लाख दावों के बावजूद तृणमूल का गुटीय संघर्ष थम नहीं रहा है. वीरभूम जिले के बोलपुर थाना इलाके के हरिपुर स्थित बड़सिमुलिया गांव में इलाका दखल को केंद्र कर तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष के दौरान हुयी बमबाजी और गोलीबारी से ग्रामीणों में आतंक है.
इसमें गर्भवती महिला समेत चार महिलाएं घायल हुयी हैं. स्थिति की नाजुकता को देखते हुये पुलिस गांव में लगातार निगरानी रख रही है. कुछ दूरी पर पुलिस पिकेट बैठायी गयी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह से ही इलाका दखल को लेकर गांव रणक्षेत्र में बदल गया. अनुव्रत मंडल और काजल शेख गुट के समर्थक आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से एक-दूसरे पर बमबाजी, फायरिंग की गयी. कई समर्थकों के घरों में लूटपाट, तोड़फोड़ की गयी. अनुव्रत मंडल के समर्थकों ने भी जमकर तांडव मचाया. एक समर्थक के घर को फूंक दिया गया.
घटना में एक गर्भवती महिला समेत चार महिलाएं घायल हुयी हैं. सभी को बोलपुर महकमा अस्पताल में भरती किया गया है. गांव में बढ़े तनाव और उत्तेजना के बाद भारी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाने के प्रयास में जुट गयी. पुलिस की उपस्थिति में भी रह-रहकर बमबाजी की गयी. साधारण ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.
जिला तृणमूल पार्टी अध्यक्ष अनुव्रत मंडल ने कहा कि काजल शेख व उसके गुर्गे गांव में हमला करने आये थे. ग्रामीणों ने विरोध किया तो अपराधियों ने बमबाजी करते हुए हमला किया.
चार तृणमूल समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ व लूटपाट की गयी. पुलिस का कहना है कि मंगलवार सुबह से ही राजनीतिक वर्चस्व की लड़ायी के तहत स्थानीय तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष की घटना से पूरा इलाका थर्रा गया. फिलहाल परिस्थिति नियंत्रण में है. घायलों में एक महिला की अवस्था चिंताजनक बनी हुयी है.
पारूई में भी रात भर हुई बमबाजी, अशांत रहा माखड़ा
वीरभूम के पारूई थाना का माखड़ा गांव सोमवार रात से ही अशांत हो गया. स्थानीय भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच संघर्ष में बमबाजी की गयी. तृणमूल समर्थकों ने भाजपा समर्थकों के घरों पर हमला किया. घटना में कई भाजपा समर्थक हुये हैं. बमबाजी के कारण रात भर पूरा गांव अशांत रहा. खबर मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिसकर्मी गांव पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें