Advertisement
अमिताभ के हमशक्ल ने किया चुनाव प्रचार
आद्रा : पुरुलिया नगरपालिका चुनाव में तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के हमशक्ल अमित खान उर्फ शेख साहेद ने चुनाव प्रचार किया. उन्होंने वार्ड 22 के तृणमूल प्रार्थी शकील खान के समर्थन में फिल्मी अंदाज में चुनाव प्रचार किया. उन्हें देखने के लिये भारी संख्या में लोग जमा हुए थे. […]
आद्रा : पुरुलिया नगरपालिका चुनाव में तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के हमशक्ल अमित खान उर्फ शेख साहेद ने चुनाव प्रचार किया. उन्होंने वार्ड 22 के तृणमूल प्रार्थी शकील खान के समर्थन में फिल्मी अंदाज में चुनाव प्रचार किया.
उन्हें देखने के लिये भारी संख्या में लोग जमा हुए थे. झारखंड जमशेदपुर निवासी अमित खान ने अमिताभ के अंदाज में शकील खान के समर्थन में ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ गाना गाया. उन्होंने कहा कि तृणमूल की सरकार है तो दूसरी पार्टियों का क्या काम है.
उन्होंने कहा कि शकील पुरुलिया नगरपालिका के पुराने पार्षद है. हरदम विकास का कार्य किया है. उन्होंने उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाया है. इसके अलावा अमित खान ने मौके पर अमिताभ बच्चन के कई डॉयलग बोल एवं गीत गाकर लोगों का दिल जीत लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement