आसनसोल : ससुराल में शिवलाल डंगाल (रेलपार) की निवासी पिंकी मंडल की पिटाई किये जाने के विरोध में मंगलवार की सुबह स्थानीय महिलाओं ने धाधका रोड जाम किया. पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सार्थक पहल करने का आश्वासन दे कर पथावरोध समाप्त कराया.
पति किशोर मंडल के निधन के बाद पिंकी सास, देवर व ननद के साथ एक ही घर में रहती है, लेकिन उनके बीच कोई संबंध नहीं है. घर पिंकी के नाम से है. बीते माह बिजली का बिल 14 हजार रुपये आया था.
पिंकी के अनुसार वह अकेले रहती है, फिर भी 14 हजार रुपये के बिल का भुगतान वह स्थानीय नागरिकों से चंदा लेकर किसी तरह कर रही है. ससुराल के सदस्य कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं. बिजली विभाग के कर्मचारी नया कनेक्शन लगाने आये थे. पिंकी ने काम बंद करा दिया. उसकी सास कौशल्या देवी, ननद अनिता देवी और देवर अशोक मंडल ने उसकी पिटाई की.
स्थानीय नागरिकों की मदद से वह किसी तरह से बची. घटना का विरोध करते हुए महिलाओं ने पथावरोध कर दिया. पथावरोध कर रही महिलाओं का कहना है कि पिंकी को अकेले देख कर ससुराल वाले उसे काफी तंग करते हैं, ताकि वह यहां से चली जाये और घर पर ससुराल वालों का कब्जा हो जाये. मौके पर पहुंची पुलिस ने पथावरोध समाप्त कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ससुराल के सदस्यों का कहना है कि पिंकी स्थानीय लोगों को मिल कर उनलोगों को घर से निकालने का प्रयास कर रही है. उनलोगों के घर का बिजली काट दिया गया है और जब नया कनेक्शन लेने का प्रयास किया तो वह भी नहीं करने दिया.
तृणमूल के दो गुटों में बमबाजी
पानागढ़ : वीरभूम जिले के बोलपुर पौरसभा चुनाव से पूर्व मंगलवार को तृणमूल के दो गुटों के बीच राजनीतिक वर्चस्व की लड़ायी के दौरान जमकर बमबाजी हुयी. इस कारण नानूर थाना का आटकुला गांव थर्रा गया है.