Advertisement
एडीआइ का किया घंटों घेराव
आसनसोल : इस्माइल स्थित गुरुनानक हाई स्कूल में वर्क एजुकेशन तथा बांग्ला की शिक्षिकाओं की नियुक्ति में की गयी भारी गड़बड़ी के खिलाफ पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति ने सोमवार को अतिरिक्त जिला निरीक्षक (मध्य शिक्षा) (एडीआई) के आसनसोल कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. मांगों पर दबाब डालने के लिए प्रदर्शन को घेराव […]
आसनसोल : इस्माइल स्थित गुरुनानक हाई स्कूल में वर्क एजुकेशन तथा बांग्ला की शिक्षिकाओं की नियुक्ति में की गयी भारी गड़बड़ी के खिलाफ पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति ने सोमवार को अतिरिक्त जिला निरीक्षक (मध्य शिक्षा) (एडीआई) के आसनसोल कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. मांगों पर दबाब डालने के लिए प्रदर्शन को घेराव में बदल दिया गया.
पांच घंटों तक घेराव होने के बाद एडीआइ महादेव सोरेन ने उक्त मामले की जांच कराने तथा जांच रिपोर्ट आने तक संबंधित शिक्षिकाओं के वेतन भुगतान को लंबित रखने का आदेश जारी किया. आंदोलन का नेतृत्व समिति के जिलाध्यक्ष निमाई मोहंती, जिला महासचिव मनोज यादव, सुजात हुसैन, अद्वैत्य कोनार, निर्मलेंदु बनर्जी, काशीनाथ मंडल, राम प्रकाश भट्टाचार्य, मोहम्मद आसिफ आदि ने किया.
जिलाध्यक्ष श्री मोहंती ने कहा कि इस्माइल स्थित गुरुनानक मिशन हाई स्कूल में गलत नियुक्ति प्रक्रिया अपना कर दो शिक्षिकाओं की नियुक्ति में भारी गड़बड़ी की गयी है. सरकारी नियमों को ताक पर रखा गया है. स्कूल में दो सहायक शिक्षिकाओं की नियुक्ति की गयी है.
इनमें वर्क एजुकेशन में सागरिका दास (कोननार) तथा बांग्ला में मधुमिता चक्रवर्त्ती की नियुक्ति की गयी है. इनमें से एक उषाग्राम गल्र्स हाई स्कूल (आसनसोल) की प्रधानाध्यापिका की बहन है तथा दूसरी स्कूल की सचिव सुशीला मल्लिक की नजदीकी रिश्तेदार हैं. नियुक्ति में घोर धांधली बरती गयी. पैसे का लेन-देन कर शिक्षिकाओं का चयन किया गया. इसमें एडीआइ आसनसोल कार्यालय भी संलिप्त है. जिसकी जांच कर दोषियों के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई करनी चाहिये. इसे लेकर समिति का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थो चटर्जी से भी मिलेगा.
उन्होंने कहा कि भारतीय अल्पसंख्यक आयोग की अनुशंसा के बाद भी संत जोसेफ हाइ स्कूल (एचएस) में केमेस्ट्री में शिक्षक हेली सैली तथा गणित में शिक्षिका देविन्दर कौर की नियुक्ति को मंजूरी के लिए महीनों से एडीआइ कार्यालय में लंबित रखा गया है. इसी तरह बंगाली गल्र्स डे हाइ स्कूल (आसनसोल) में वर्क एजुकेशन के सहायक शिक्षक की नियुक्ति गलत तरीके से की गयी है.
उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत गुरुनानक मिशन हाई स्कूल में नियुक्ति, मंजूरी, सरकारी अनुमति, नाम, पद से संबंधित सूचना मांगी गयी थी. लेकिन अभी तक उसका उत्तर नहीं दिया गया है.
इन्हीं तथ्यों के संबंध में उन्होंने भी एडीआइ कार्यालय से जानकारी मांगी थी, लेकिन कोई जबाब नहीं दिया गया. 2014 ग्रेज्यूट पास शिक्षकों को बिना बीएड के ही नियुक्त किया गया. जिस पर एनसीटीई ने रोक लगा रखी है. उन्होंने कहा कि जब तक इन गड़बड़ियों की जांच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी. आंदोलन जारी रहेगा.
प्रदर्शन के बाद आंदोलन घेराव में बदल गया. नेताओं ने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक घेराव जारी रहेगा. आखिरकार मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीआई श्री सोरेन ने गुरुनानक मिशन हाई स्कूल के नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कमिशनर ऑफ स्कूल से निर्देश मांगा गया है. निर्देश मिलने पर ही आगे की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement