Advertisement
ले गये लाखों के गहने
पांडेश्वर में इसीएल कर्मी के आवास में चोरी हरिपुर : पांडेश्वर थाना क्षेत्र के विवेकानंद पल्ली में इसीएल कर्मी उत्तम खंडादूत के घर में ताला तोड़कर चोर लाखों के गहने और नगदी लेकर चंपत हो गये. घटना की प्राथमिकी पांडेश्वर थाना में दर्ज करा दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किसी […]
पांडेश्वर में इसीएल कर्मी के आवास में चोरी
हरिपुर : पांडेश्वर थाना क्षेत्र के विवेकानंद पल्ली में इसीएल कर्मी उत्तम खंडादूत के घर में ताला तोड़कर चोर लाखों के गहने और नगदी लेकर चंपत हो गये. घटना की प्राथमिकी पांडेश्वर थाना में दर्ज करा दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है.
उत्तम खंडादूत ने बताया कि घर पर वह अकेले रहते हैं. परिवार के लोग यहां नहीं है. रोजाना की तरह वह शुक्रवार को भी ड्यूटी गये थे. देर रात घर लौटे तो दरवाजा खुला देख सन्न रह गये. अंदर जाकर देखा तो सारे सामान बिखरे पड़े थे. आलमारी भी खुली थी. उसमें रखे स्वर्णाभूषण एवं नगदी 20 हजार रुपये गायब थे. फौरन पांडेश्वर थाने को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और चोरी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की.
थाना प्रभारी तीथेर्ंदु गांगुली ने बताया कि चोरी की जांच की जा रही है. अपराधियों की तलाश में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
बंद इसीएल क्वार्टरों से लाखों की चोरी
अंडाल : अंडाल थाना के बंकोला एरिया स्थित ऊपर धौड़ा में शुक्रवार की रात इसीएल के तीन क्वार्टरों से ताला तोड़ लाखों के गहने, नगदी की चोरी कर ली गयी. उखड़ा फांड़ी में शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना के संबंध में स्थानीय संजय सिंह व वामापद भंडारी ने बताया कि ऊपर धौड़ा के मोहम्मद जहरुद्दीन साई एवं अनवर हुसैन क्वार्टर में ताला लगा कर उत्तर प्रदेश अपने गांव गये हैं तथा पड़ोसी नवी रहमान अली शुक्रवार की रात पल्ली ड्यूटी में गये थे. खाली क्वार्टर देख कर रात में उचोरों ने तीनों क्वार्टर का ताला तोड़ कर घर के भीतर के आलमारी बक्सा से जेवरात व नगदी चुरा कर फरार हो गये.
ड्यूटी से लौटने पर नवी रहमान अली ने देखा कि दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है और भीतर आलमारी आदि खुला हुआ था और सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. आलमारी में तीन भरी सोने का जेवरात व 35 हजार रुपये नगदी रखा हुआ था, सब गायब है. बगल वाले दोनों घरों से कितनी की संपत्ति चोरी हुई है. इसकी जानकरी नहीं हो पायी है. निवासियों का कहना है कि लाखों की चोरी हुई है. मोहम्मद जहरुद्दीन साई एवं अनवर हुसैन को घटना की जानकारी दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement