23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव हारने पर पानी नहीं मिलेगा

आद्रा : पुरुलिया नगरपालिका चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी द्वारा जारी दो परची विवाद के घेरे में आ गया है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है. इस दौरान माकपा के खिलाफ तृणमूल के चुनावी कार्यालय का ताला तोड़ने का आरोप पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगायी है. घटना मंगलवार को पुरुलिया शहर के एक […]

आद्रा : पुरुलिया नगरपालिका चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी द्वारा जारी दो परची विवाद के घेरे में आ गया है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है. इस दौरान माकपा के खिलाफ तृणमूल के चुनावी कार्यालय का ताला तोड़ने का आरोप पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगायी है.
घटना मंगलवार को पुरुलिया शहर के एक नंबर वार्ड अंतर्गत पेड़ का बांध इलाके में घटी. वार्ड के निवर्तमान माकपा पार्षद मीता चौधरी ने बताया कि तृणमूल के उम्मीदवार समीर दत्त ने अपने चुनाव प्रचार पत्र में लिखा है कि सहिस एवं बाउरी संप्रदाय के युवकों को रोजगार के लिए मोटर बाइक साफ करने का वर्कशॉप खोल दिया जायेगा. चुनाव प्रचार में ऐसी बातें लिखना दोनों संप्रदाय का अपमान है. आज दोनों ही संप्रदाय के युवक भी शिक्षा ग्रहण कर अच्छी सरकारी नौकरियां और दूसरे क्षेत्र में सफलता हासिल कर रहे हैं.
इसके साथ ही तृणमूल के एक और प्रचार पत्र में लिखा गया है कि पुरुलिया वासियों के लिये करोड़ों रुपये से जल परियोजना का निर्माण किया जा रहा है, यदि तृणमूल प्रत्याशी विजयी नहीं हुए तो वार्ड नंबर एक के नागरिकों को पानी नहीं मिलेगा. आगे मीता चौधरी ने बताया कि इन दोनों परचों में लिखी बातें चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन है. इस कारण से उन्होंने एसडीओ सदर सौभजीत देवनाथ से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
मामले को लेकर स्थानीय नागरिकों ने भी एसडीओ के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए तृणमूल प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं तृणमूल उम्मीदवार समीर दत्त का कहना है उन्होंने अपने किसी भी प्रचार पत्र में इस तरह की बातें नहीं कही है. यह माकपा की साजिश है. इसके तहत माकपा उन्होंने बदनाम करने का प्रयास कर रही है. आगे श्री दत्त ने यह भी कहा कि माकपा नेता जो प्रचार पत्र दिखा रहे हैं, उसमें किसी प्रेस या प्रकाशक का नाम भी नहीं है. सहिस एवं बाउरी समुदाय को उनके प्रति नाराज करने के लिए ऐसी चाल चली जा रही है.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि माकपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उनके चुनावी कार्यालय में तोड़फोड़ की और उनके साथ मारपीट की. इसकी शिकायत उन्होंने एसडीओ और थाना में की है. माकपा नेताओं ने तोड़फोड़ व मारपीट की बात को गलत बताया है. एसडीओ सदर श्री देवनाथ ने कहा कि इस तरह की शिकायत मिली है, छानबीन की जा रही है. घटना को लेकर वार्ड में तनाव का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें