Advertisement
ब्राड बैंड सेवा हो गयी है ठप
आसनसोल : विवेकानंद सरणी (सेनरेले रोड) स्थित सर्मिष्ठा होटल के समीप फोरलेन कार्य के दौरान चार दिन पूर्व बीएसएनएल का केबल कट जाने से पूरे आसनसोल नॉर्थ इलाके में बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा बुरी तरह से बाधित है. पचगछिया, कन्यापुर, कल्याणपुर, केएसटीपी, कल्याणपुर इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित 400 बीएसएनएल कनेक्शन की सेवा पूरी तरह से ठप […]
आसनसोल : विवेकानंद सरणी (सेनरेले रोड) स्थित सर्मिष्ठा होटल के समीप फोरलेन कार्य के दौरान चार दिन पूर्व बीएसएनएल का केबल कट जाने से पूरे आसनसोल नॉर्थ इलाके में बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा बुरी तरह से बाधित है. पचगछिया, कन्यापुर, कल्याणपुर, केएसटीपी, कल्याणपुर इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित 400 बीएसएनएल कनेक्शन की सेवा पूरी तरह से ठप है.
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के केबल चोरी के कारण यह सेवा बाधित है. स्थानीय पुलिस अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई रिजल्ट नहीं आया है.
उपभोक्ताओं ने कहा कि आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज, इएसआई अस्पताल, एचएलजी मेमोरियल अस्पताल, बीएलएलआरओ कार्यालय समेत कल्याणपुर इंडस्ट्रीयल स्टेट स्थितकई कारखानों में बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड की सेवा बाधित होने से व्यवसायिक व शैक्षणिक गतिविधियों में काफी परेशानी हो रही है. विशेषकर ज्वाइंट परीक्षा की तैयारी में जुड़े विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है. शिकायत मिलने के बाद बीएसएनएल कर्मियों ने बीते गुरुवार को कई घंटे मेहनत कर केबल की मरम्मत की.
लेकिन उसी केबल को काटकर उसी रात्रि अपराधी ले गये. उसमें आठ मीटर कॉपर का तार लगा था. बीएसएनएल विभाग ने आसनसोल साउथ थाना में चोरी की लिखित शिकायत की. शुक्रवार को दोबारा वहां मरम्मत का कार्य कर ब्रॉडबैंड सेवा बहाल करने की कोशिश हुई. लेकिन अपराधियों ने उस रात दोबारा नौ मीटर केबल काट लिया. इसकी कीमत 13 हजार रुपये से अधिक है.
एक ही स्थान से दो बार कीमती केबल की चोरी होने से चि¨तत बीएसएनएल अधिकारियों द्वारा शनिवार को पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर सेनरेले रोड में रात्रि के समय गश्त तथा सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गयी है. कुमारपुर बीएसएनएल कार्यालय के सब डिवीजनल इंजीनियर जीबी मोदी ने बताया कि फोरलेन कार्य के दौरान सेनरेले रोड के शर्मिष्ठा होटल के समीप ब्रीज बनाया जा रहा है.
चार दिन पूर्व खुदाई का कार्य होने से बीएसएनएल ब्रॉडबैंड का तार कट जाने से कन्यापुर, कल्याणपुर, पचगछिया आदि क्षेत्र के 400 कनेक्शन की सेवा पूरी तरह से बैठ गयी. गुरुवार तथा शुक्रवार को दो दिन वहां तार की घंटों मरम्मत किये जाने के पश्चात दोनों दिन ही कॉपर तार की चोरी कर फरार हो गये. साथ ही कई मीटर केबल बर्बाद हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement