Advertisement
शव के साथ प्रदर्शन
रानीगंज : पंजाबी मोड़ फांड़ी अंतर्गत मंगलपुर ग्राम स्थित रूपा ईंट भट्ठा मालिक जुगल घोष (52) ने मंगलपुर रेलपार स्थित विद्युत पोल में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. भाई जीतेन घोष ने बताया कि भट्ठा बंद करने संबंधी नेशनल ग्रीन बैंच कोलकाता की नोटिस मिलने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा. […]
रानीगंज : पंजाबी मोड़ फांड़ी अंतर्गत मंगलपुर ग्राम स्थित रूपा ईंट भट्ठा मालिक जुगल घोष (52) ने मंगलपुर रेलपार स्थित विद्युत पोल में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली.
भाई जीतेन घोष ने बताया कि भट्ठा बंद करने संबंधी नेशनल ग्रीन बैंच कोलकाता की नोटिस मिलने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा. भट्ठा चलाने के लिये उसने कर्ज ले रखा था. इसे न चुका पाने की स्थिति में उसने आत्महत्या कर ली. शव का अंत्यपरीक्षण होने के बाद आसनसोल सब डिविजनल बिक्र फिल्ड ऑनर्स एसोसियेशन ने मंगलपुर मोड़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर शव रख कर पथावरोध करते हुए प्रदर्शन किया.
एसोसियेशन सचिव मानस तपादार ने बताया कि अधिकांश मालिक कर्ज लेकर ईंट भट्ठा चलाते है. उत्पादन होने पर कर्ज चुकाते हैं. लेकिन नेशनल ग्रीन बेंच कोलकाता ने ईंट भट्ठा मालिकों को तीस मार्च तक भट्ठा बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है. नोटिस के तहत समस्त भट्ठा को मूविंग चिमनी के स्थान पर 75 फीट ऊंची स्थायी चिमनी लगाने एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग से आदेश लेने का निर्देश दिया गया है. यह नोटिस जुगल को भी मिली. अचानक भट्ठा बंद करने की नोटिस वह बरदाश्त नहीं कर पाया.
मृतक के साला मेजिया अर्धग्राम निवासी तूफान घोष ने बताया कि जुगल विकलांग था. ईंट भट्ठा का कार्य उनका 24 वर्षीय पुत्र तथा कर्मचारी देखते थे. 24 लाख बजार में बकाया था. कर्मचारियों को उसने वेतन नहीं दिया था. महाजन तथा कर्मचारियों द्वारा हमेशा तंग किये जाने के कारण उसने यह कदम उठाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement