Advertisement
सीआइएसएफ ने किया लाठीचार्ज
आद्रा : रघुनाथपुर थर्मल पावर परियोजना में नौकरी की मांग पर गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारिायें पर सीआइएसएफ द्वारा के लाठी चलाने से कई आंदोलनकारी घायल हो गये. जिसमें से चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को रघुनाथपुर अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को डीवीसी […]
आद्रा : रघुनाथपुर थर्मल पावर परियोजना में नौकरी की मांग पर गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारिायें पर सीआइएसएफ द्वारा के लाठी चलाने से कई आंदोलनकारी घायल हो गये. जिसमें से चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
घायलों को रघुनाथपुर अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को डीवीसी के निर्माणाधीन रघुनाथपुर थर्मल पावर परियोजना में नौकरी की मांग पर स्थानीय आंदोलनकारियों निर्माण कार्य पूरी तरह बंद कर दिया. घटना की खबर मिलते ही रघुनाथपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी डिप्टी मेजिस्ट्रेट (प्रशासन) अजय सेन गुप्ता सहित रघुनाथपुर एवं नितुरिया थाना प्रभारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर आंदोलनकारियों को समझाने पर परिस्थिति नियंत्रण में आयी.
घटना के संबंध में आरटीपीएस लेंड लूजर एसोसिएशन के अध्यक्ष चिनमय बनर्जी ने बताया कि आरटीपीएस में हजारों स्थानीय लोगों ने अपनी जमीन दी है, लेकिन निर्माण कार्य में कंपनी बाहर से श्रमिक मंगा कर कार्य करवा रहे हैं. इससे परियोजना के लिये जमीन देने वाले बेरोजगार हो गये. प्रशासन को कई बार जानकारी दिया, लेकिन कोई परिणाम सामने नहीं आया तो अंत में नौकरी की मांग को लेकर ग्रामीण शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे. उसी समय सीआइएसएफ के एक कमांडेंट मौके पर पहुंच कर आंदोलनकारियों पर लाठी चलाने का निर्देश दे दिया.
इसके बाद जवानों ने अंधाधुंध लाठी चलाने लगे, जिसमें काफी आंदोलनकारी जख्मी हो गये, देवानंद बाडुय, हड़ी टुडू, अधीर राय, विद्युत बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गये. चिनमय ने दावा किया कि सीआइएसएफ ने महिलाओं को भी बुरी तरह से मारा. उनलोगों की मांग है कि दोषी सीआइएसएफ अधिकारी कि खिलाफ कार्रवाई की जाये एवं आरटीपीएस अधिकारी को घटना की नैतिक दायित्व लेना होगा. जल्द से जल्द भूमि दाताओं को नौक री प्रदान करना होगा और जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जायेगी. उत्पादन कार्य बंद रहेगा. डिप्टी मेजिस्ट्रेट अजय सेन गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.
सीआइएसएफ अगर गेट के बाहर आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज किया है तो यह गैर कानूनी है. कानून के तहत कार्रवाई किया जायेगा. सीआइएसएफ का दावा है कि आंदोलनकारियों ने जवानों पर पत्थराव किया, जिसमें कई जवान जख्मी हो गये. आरटीपीएस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों से बात चल रही है. जल्द ही समस्या का हल हो जायेगा. वहीं घटना के कारण कार्य बंद होने से आरटीपीएस ने करोड़ों का नुकसान का दावा किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement