युवाओं में दिखा खास उत्साह
Advertisement
चौथे दिन टेडी डे पर प्रेमियों ने दी प्यार की निशानी
युवाओं में दिखा खास उत्साह दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे की धूम रही. प्रेमियों ने एक दूसरे को प्यार की निशानी दी. युवाओं में इसे लेकर काफी उत्साह देखा गया. इस दिन पूरे शिल्पांचल में कपल्स टेडी डे को सेलिब्रेट करते दिखे. लव-बर्ड्स एक-दूसरे […]
दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे की धूम रही. प्रेमियों ने एक दूसरे को प्यार की निशानी दी. युवाओं में इसे लेकर काफी उत्साह देखा गया. इस दिन पूरे शिल्पांचल में कपल्स टेडी डे को सेलिब्रेट करते दिखे. लव-बर्ड्स एक-दूसरे को टेडी देकर प्यार का इजहार करने के साथ एक-दूसरे को गिफ्ट देने के अलावा कपल्स एक-दूसरे को टेडी डे की बधाई भी देते दिखे.
बधाई का सिलसिला एक दिन पहले से ही शुरू हो गया था, जो सोमवार भी जारी रहा. कपल्स एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिए सोशल मीडिया जैसे ट्वीटर, व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी टेडी डे मैसेज शेयर करते नजर आए.
इस मौके पर शहर के बेनाचिती सहित विभिन्न बाजार, मॉल, शोरूम टेडी बियर से गुलजार रहे. बेनाचिती स्थित गिफ्ट दुकान चयनिका के मालिक शंकर धारा ने बताया कि बाजार में 100 रुपये से 2000 रुपये के टेडी उपलब्ध है. इससे अधिक कीमत की भी टेडी मॉल में बिक रहे हैं. उन्होंने बताया कि युवाओं को कपल टेडी, डुअल हार्ट शेप टेडी, लव बर्ड टेडी और ट्वॉय वाले टेडी पसंद आ रहे हैं. पिंक और रेड कलर के टेडी और हार्ट शेप टेडी की खूब डिमांड है. वहीं इस बार तरह-तरह के टेडी संग लव पांडा भी खूब पसंद किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement