27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम होता जा रहा है ग्रीटिंग कार्ड का क्रेज

मोबाइल, इंटरनेट व वीडियोकॉल ने ली है जगह किसी किसी दुकान पर दिख रहा है ग्रीटिंग कार्ड लोगों का रुझान हो गया है कम दुर्गापुर : एक दूसरे को बधाई देने का एकमात्र साधन ग्रीटिंग कार्ड आधुनिकता व महंगाई की चकाचौंध में खो सा गया है. एक जमाना था जब लोग दिसम्बर आते ही अपने […]

मोबाइल, इंटरनेट व वीडियोकॉल ने ली है जगह

किसी किसी दुकान पर दिख रहा है ग्रीटिंग कार्ड
लोगों का रुझान हो गया है कम
दुर्गापुर : एक दूसरे को बधाई देने का एकमात्र साधन ग्रीटिंग कार्ड आधुनिकता व महंगाई की चकाचौंध में खो सा गया है. एक जमाना था जब लोग दिसम्बर आते ही अपने परिचितों को ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से बधाई संदेश देने का काम करते थे.
मगर अब एकाध दुकानों पर ही ग्रीटिंग कार्ड नजर आ रहा है. मोबाइल का प्रचलन जिस तरह बढ़ता गया उसी तरह ग्रीटिंग कार्ड का क्रेज भी गिरता गया. जब से मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा शुरू हुई है तब से ग्रीटिंग कार्ड किसी-किसी दुकान पर ही नजर आ रहा है.
अब इंटरनेट और मोबाइल के इस जमाने में बढ़ते उपयोग के कारण एसएमएस और इंटरनेट के माध्यम से लोग अपने परिचितों को बधाई संदेश भेज रहे हैं. ग्रीटिंग कार्ड की जगह मोबाइल, इंटरनेट व वीडियोकॉल ने ली है. बाजार में ग्रीटिंग्स स्टालों पर लगने वाले युवक-युवतियों की भीड़ अब कम ही दिखाई देती है.
कुछ साल पहले तक ग्रीटिंग कार्ड का था क्रेज पहले हर अवसर पर ग्रीटिंग कार्ड अपने दिलों की भावनाओं को अपने परिचित व मित्रों तक पहुंचाने का साधन होता था.
कोई भी समारोह व पर्व आने से एक माह पूर्व ही बाजार में उस पर्व से संबंधित ग्रीटिंग कार्ड स्टालों पर सजने शुरू हो जाते थे, लेकिन आधुनिकता और सूचना क्रांति के दौर में ग्रीटिंग कार्ड की महत्ता कहीं पीछे छूट गई है. शहर के दुकानदार अजय बर्नवाल, रतन साव ने बताया कि ग्रीटिंग का क्रेज कुछ सालों से लगातार कम होता जा रहा है.
अब गिने-चुने ग्राहक ही दुकान पर आ रहे हैं. खर्च व समय की कमी ने भी ग्रीटिंग कार्ड की उपयोगिता को कम किया है. युवक युवतियों व अन्य लोगों का रुझान भी इस ओर से कम हुआ है. कुछ साल पहले तक लोग बधाई संदेश भेजने को ग्रीटिंग कार्ड का सहारा लेते थे. वहीं मोबाइल क्रांति से लोग इससे दूर होते जा रहे हैं. अब ग्राहकों की भीड़ ग्रीटिंग्स की दुकानों से नदारद सी हो गई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें