खड़गपुर : नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ रविवार को मेदिनीपुर शहर में तृणमूल समर्थकों ने रैली निकाली. इस रैली में राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी सहित तृणमूल के कई नेता शामिल हुए.
Advertisement
मेदिनीपुर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की रैली
खड़गपुर : नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ रविवार को मेदिनीपुर शहर में तृणमूल समर्थकों ने रैली निकाली. इस रैली में राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी सहित तृणमूल के कई नेता शामिल हुए. परिवहन मंत्री का कहना है कि मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बंगाल में नो एनआरसी, नो सीएए कहा है. वह […]
परिवहन मंत्री का कहना है कि मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बंगाल में नो एनआरसी, नो सीएए कहा है. वह किसी भी कीमत में बंगाल में एनआरसी और सीएए को लागू होने नहीं देगीं. लेकिन कुछ समाज विरोधी बंगाल में हिंसा फलाने और राज्य को जलाने की कोशिश कर रहे हैं. सरकारी संपत्ति किसी पार्टी की नहीं होती, किसी की व्यक्तिगत नहीं होती. सरकारी संपत्ति जनता की होती है. जिन समाज विरोधियों ने सरकारी संपत्ति को नष्ट किया है, उन्हें जल्द ही चिह्नित किया जायेगा.
उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जायेगी और उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. हुड़दंग के दौरान 11 बसों को आग के हवाले किया गया. शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि मोदी सरकार उनके आंदोलन को दबाना चाहती है. परिवहन मंत्री ने लोगों से अपील की कि वह गणतांत्रिक तरीके से आंदोलन करें, प्रतिवाद करें. सड़क पर उतरें. लेकिन सरकारी संपत्ति को नष्ट न करें. कानून को अपने हाथों में ना लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement