पानागढ़ : वीरभूम जिले के राजग्राम रेलवे स्टेशन मैनेजर को दैनिक यात्रियों ने आसनसोल मालदा ट्रेन को प्रतिदिन करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया. वहीं वीरभूम जिले के प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की भी मांग की गई.
बताया जाता है कि 2 जनवरी तक ट्रायल के रूप में उक्त ट्रेन को चलाया जा रहा है. राजग्राम पैसेंजर एसोसिएशन की ओर से मास-पिटिशन कर ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के सदस्यों का कहना है कि झारखंड की सीमा पर राजग्राम रेलवे स्टेशन मौजूद है. ऐसे में राजग्राम से सिउड़ी तथा अन्य स्टेशनों पर जाने के लिए ट्रेनों की काफी कमी है.