भूतनाथ छठ घाट पर पुलिस ने लगाये सीसीटीवी कैमरे
घाटों पर ड्रोन कैमरे से भी रखी जायेगी नजर
बर्नपुर : आस्था के महापर्व छठ पूजा में अर्घ्य देने के लिए दामोदर नदी स्थित भूतनाथ छठ घाट में लाखों श्रद्धालुओं की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीशनरेट (एडीपीसी) की पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. भूतनाथ छठ घाट में कुल 15 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. छठ व्रत में श्रद्धालुओं की भीड़ पर नजर रखने के लिये ड्रोन कैमरे का भी उपयोग पुलिस किया जायेगा.
हीरापुर थाना प्रभारी सौमेन्द्र नाथ सिंघा ठाकुर ने शुक्रवार को दामोदर नदी स्थित भूतनाथ छठ घाट में सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि दामोदर नदी स्थित भूतनाथ छठ घाट पर एक लाख से अधिक श्रध्दालुओ पहुंचते है. व्रतियों की सुविधाओं के लिये पुलिस प्रशासन के स्तर से उचित ट्रैफिक तथा सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. भूतनाथ छठ घाट जाने के लिये दो प्रवेश द्वारा बनाये गये हैं.
सूर्यनगर लेवल क्रोसिंग के बाद से ही एक रास्ता डीहिका पंप हाउस के पीछे तथा दूसरा आगे की ओर से निकलता है. डीहिका पंप हाउस के पीछे से होकर मंदिर के पीछे बांयी ओर के घाटों पर जाने का रास्ता है. वहीं, दूसरी ओर भूतनाथ मंदिर के ठीक सामने से पियालाबुड़ी मंदिर की ओर जाने का मार्ग है. पियालाबुड़ी मंदिर वाले मार्ग से होकर दामोदर नदी स्थित बालू घाट के अंतिम छोर जाने के रास्ते में डस्ट तथा मोरम बिछाया गया है.
निकासी के लिये भी इसी मार्ग का प्रयोग किया जायेगा. हालाकि मां शारदा सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित सेवा शिविर के दाहिनी ओर से सूर्यनगर ग्राम में निकलने का एक मार्ग की भी साफ सफाई करायी गयी है, जिससे अर्घ्य के समापन के बाद श्रद्धालुओं को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इसलिए दोनों मार्ग को प्रशासन की ओर से ठीक ठाक कराया गया है.
पियालशाला बुड़ी मां मंदिर के निकट तथा नदी के किनारे वाले क्षेत्र को डेंजर जॉन को बेरिकेट करने के निर्देश दिये. बुड़ी मंदिर के नीचे नदी में लाल झंडे के साथ साइन बोर्ड भी लगाया जायेगा. साथ ही दामोदर नदी घाट स्थित प्रत्येक डेंजर जॉन को चिन्हित करने के लिये मार्किंग की जायेगी. भूतनाथ छठ घाट के प्रवेश मार्ग पर ही दोनों ओर पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी.