11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पदों पर कार्य करेंगे एक आयुर्वेद चिकित्सक!

नितुरिया : भामुरिया बाथानेश्वर सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी प्रकाशित वार्षिक पत्रिका ‘आलोर बेनु’ का विमोचन चर्चित गायक अदनान सामी ने किया. समिति के सचिव अनूप माजी, सदस्य दीपक पांडेय, गुरदीप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव हीरालाल मांजी आदि उपस्थित थे. दुर्गापूजा पर भामुरिया में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में श्री सामी ने इसका […]

नितुरिया : भामुरिया बाथानेश्वर सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी प्रकाशित वार्षिक पत्रिका ‘आलोर बेनु’ का विमोचन चर्चित गायक अदनान सामी ने किया. समिति के सचिव अनूप माजी, सदस्य दीपक पांडेय, गुरदीप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव हीरालाल मांजी आदि उपस्थित थे. दुर्गापूजा पर भामुरिया में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में श्री सामी ने इसका लोकार्पण किया. इसमें पुरूलिया जिले के विशेष कवियों की कविताएं तथा कहानियां प्रकाशित हैं.

इसके प्रकाशन पर मंत्री शांतिराम महतो, मंत्री संध्या रानी टूडू, पुरुलिया जिला परिषद अध्यक्ष सुजय बनर्जी, जिला अधिकारी राहुल मजूमदार, विधायक पूर्णचंद्र बाउरी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं. पत्रिका प्रकाशन का यह छठां वर्ष है. इधर शुक्रवार को भी भमुरिया बाथेनेश्वर दुर्गा पूजा मंडप में श्रद्धालुओं का मंडप दर्शन जारी रहा.
महाचतुर्थी के दिन मंडप उद्घाटन के बाद से ही बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है, जो शुक्रवार की रात थम जायेगा. पूजा मंडप के सांस्कृतिक मंच पर बॉलीवुड के चर्चित गायक ऋतु पाठक, सलमान अली, उषा उत्थुप, अदनान सामी, सारेगामापा की वितेजा अंकिता जैसे दर्जनों गायक अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं. मंडप पुरूलिया जिले के साथ-साथ दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों समेत पड़ोसी राज्य झारखंड के लोगो ने भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें