कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने शहीदों पर राजनीति करनेवालों को चेताया
Advertisement
पुलवामा के शहीदों के स्मारक का उद्घाटन
कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने शहीदों पर राजनीति करनेवालों को चेताया देश के नाम पर शहीद होनेवालों को विधायक जितेन्द्र ने कहा महान अंडाल : उखड़ा हरिपुर मुख्य सड़क में शीतलपुर कोलियरी में फुलवामा में शहीद जवानों के स्मारक का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह आसनसोल के मेयर जितेंद्र कुमार तिवारी एवं कारगिल युद्ध के हीरो कर्नल […]
देश के नाम पर शहीद होनेवालों को विधायक जितेन्द्र ने कहा महान
अंडाल : उखड़ा हरिपुर मुख्य सड़क में शीतलपुर कोलियरी में फुलवामा में शहीद जवानों के स्मारक का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह आसनसोल के मेयर जितेंद्र कुमार तिवारी एवं कारगिल युद्ध के हीरो कर्नल दिप्तांशु चौधरी ने सोमवार को किया. उन्होंने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. दुर्गा मंदिर प्रांगण में सभा की गई.
इसमें तृणमूल के पांडेश्वर प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, पांडेश्वर पंचायत समिति के अध्यक्ष मदन बाउरी, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की सदस्य ज्योति ग्वाला, समाजसेवी अनूप चट्टराज, पांडेश्वर प्रखंड तृणमूल यूथ के अद्यक्ष संजय यादव, बहुला ग्राम पंचायत के प्रधान वीर बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे.
कर्नल चौधरी ने कहा कि देश में सैनिकों का विशेष सम्मान है. उनकी शहादत ही उनकी अंतिम परिणति होती है. सही मायने में उनकी शहादत का ऋण कोई चुका नहीं सकता. उन्होंने कहा कि इनकी शहादत पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. लेकिन कुछ राजनीतिक शक्तियां इनकी शहादत पर भी राजनीति कर रही है. यह बेहद शर्मनाक है. ऐसी शक्तियों से जग रहने की जरूरत है. क्योंकि ये शहीदों का राजनीतिक लाभ उठा रही है.
विधायक श्री तिवारी ने कहा कि इस स्मारक के जरिए उन शहीदों की यादों को संजो कर रखा जायेगा. जिन्होंने देश की सुरक्षा के दायित्व में अपने प्राणों की शहादत दी. शहीद देश के लिए, जनता के लिए शहादत देते हैं. तभी जाकर घरों में चैन की नींद सो पाते हैं. इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाये, कम है. इनके बलिदानों की कीमत कभी भी नहीं चुकाई जा सकती है. इनकी यादों को दिल में संजोकर रखना और इनके परिवार वालों को हमेशा सम्मान देना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. यह स्मारक पांडेश्वर की जनता के सहयोग से ही बन पाया है.पांडेश्वर प्रखंड के तृणमूल नेता आनंद सिंह ने बताया कि शीतलपुर के लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में कार्यक्रम किया हैं.
इस कारण यहां के लोगों की हार्दिक इच्छा थी कि यहां पर उन शहीदों के लिए स्मारक बनाई जाए जिसमें पूरे पांडेश्वर के लोगों ने सहमति जताई थी. उनके सहयोग से यह स्मारक बन पाया. देश में पहला पुलवामा के शहीदों के याद में स्मारक बनाया गया है. इस स्मारक के बनने के बाद शीतलपुर के लोगों में खुशी का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement