एक को नयी दिल्ली में होगी इस मुद्दे पर द्विपक्षीय बैठक प्रस्तावित
Advertisement
बोनस भुगतान को लेकर कोयला कर्मी संशय में
एक को नयी दिल्ली में होगी इस मुद्दे पर द्विपक्षीय बैठक प्रस्तावित पहली बैठक में सहमति नहीं बनने पर भुगतान संभव होगा पूजा बाद बोनस राशि तय होने के बाद आकलन में लगेंगे कम से कम दो दिन सांकतोड़िया : कोयला कर्मियों को दुर्गा पूजा बोनस समय पर नहीं मिलने से कोयला कर्मियों में रोष […]
पहली बैठक में सहमति नहीं बनने पर भुगतान संभव होगा पूजा बाद
बोनस राशि तय होने के बाद आकलन में लगेंगे कम से कम दो दिन
सांकतोड़िया : कोयला कर्मियों को दुर्गा पूजा बोनस समय पर नहीं मिलने से कोयला कर्मियों में रोष है. उनका कहना है कि पूजा से पहले बोनस भुगतान को लेकर संशय बना हुआ है.इधर यूनियन नेताओं ने कहा कि इस मुद्दे पर आगामी एक अक्तूबर को दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक होनी है. हालांकि पहली बैठक में ही सहमति के आसार कम ही है.
बैठक में सहमति नहीं बनी तो बोनस का भुगतान पूजा के बाद ही संभव हो सकेगा. यदि पहली बैठक में सहमति बनी तो पंचमी-षष्ठी तक कोयलाकर्मियों को बोनस भुगतान हो जायेगा. सहमति होने के बाद सभी कर्मियों की राशि आकलन में कम से कम दो दिन का समय लगेगा. 24 सितंबर की एकदिवसीय हड़ताल की सफलता से संभावना है कि कोयलाकर्मियों को बेहतर बोनस मिले.
पिछले साल उन्हें 60,500 रुपये का भुगतान मिला था. यूनियन नेता 80 हजार रुपये की मांग करेंगे. 65 हजार रुपये तक पर सहमति बन सकती है. इधर बाजार को कोयलाकर्मियों के बोनस भुगतान का इंतजार है. देर से भुगतान के कारण वेतन और बोनस का भुगतान एक साथ होने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement