दोनों के चालक गंभीर, रेफर किये गये आसनसोल जिला अस्पताल
Advertisement
रानीगंज : पिकअप वैन ने टक्कर मारी बाइकों को
दोनों के चालक गंभीर, रेफर किये गये आसनसोल जिला अस्पताल रानीगंज : वार्ड नंबर 36 अंतर्गत शिशुबागान मोड़ पर शनिवार को सीमेंट से लदी पिकअप वैन के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. इनमें शिशुबागान निवासी निर्मल दास तथा स्कूली छात्र अभिजीत रॉय शामिल हैं. उन्हें आलूगोरिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले […]
रानीगंज : वार्ड नंबर 36 अंतर्गत शिशुबागान मोड़ पर शनिवार को सीमेंट से लदी पिकअप वैन के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. इनमें शिशुबागान निवासी निर्मल दास तथा स्कूली छात्र अभिजीत रॉय शामिल हैं. उन्हें आलूगोरिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बाद में आसनसोल जिला अस्पताल रेफर किया गया.
पंजाबी मोड़ से गिरजापाड़ा जा रही सीमेंट लदी पिकअप वैन ने अचानक अनियंत्रित होकर आगे जा रही बाइक को धक्का मारा. उक्त बाइक ने आगे जा रही दूसरी बाइक को धक्का मारा. दोनों बाइक चालक घायल हो गये. पिकअप वैन बाइक पर चढ़ गई. एनएसएसबी रोड में जाम की स्थिति बन गई. दो घंटे के पश्चात पुलिस की तत्परता से जाम हटा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाने के कारण लगातार घटनाएं घट रही है. शुक्रवार को भी खाड़सुली इलाके में अनियंत्रित लॉरी ने कई वाहनों को कुचला था. नो इंट्री के समय भी वाहन किस तरह शहर में प्रवेश कर रहे हैं? ट्रॉफिक विभाग के उच्च अधिकारियों को जांच करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement