18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिजीत यूथ, अधीर गुप्ता छात्र संगठन के बने जिला सलाहकार

सांगठनिक विस्तार एवं बूथ स्तरीय कमेटियों के पुनर्गठन पर उषाग्राम में हुई बैठक जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ने कहा – संगठन सर्वोच्च, मान कर चलें पार्टी के दिशा निर्देश संगठन को मजबूत बनाने पर विचार किया गया आसनसोल : सांगठनिक विस्तार एवं बूथ स्तरीय कमेटियों को पुनर्गठित करने के मुद्दे पर शुक्रवार को उषाग्राम स्थित अग्नि कन्या […]

सांगठनिक विस्तार एवं बूथ स्तरीय कमेटियों के पुनर्गठन पर उषाग्राम में हुई बैठक

जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ने कहा – संगठन सर्वोच्च, मान कर चलें पार्टी के दिशा निर्देश
संगठन को मजबूत बनाने पर विचार किया गया
आसनसोल : सांगठनिक विस्तार एवं बूथ स्तरीय कमेटियों को पुनर्गठित करने के मुद्दे पर शुक्रवार को उषाग्राम स्थित अग्नि कन्या भवन में जिला तृणमूल अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में जिला तृणमूल कमेटी की विस्तारित बैठक हुई. इसमें जिला तृणमूल यूथ कांग्रेस के परामर्शदाता का दायित्व जिला तृणमूल के महासचिव सह मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक और जिला तृणमूल छात्र परिषद के परामर्शदाता का दायित्व अधीर गुप्ता को सौँपा गया.
पुरानी बूथ कमेटियों को जल्द ही भंग कर जिला कमेटी के परामर्श पर प्राथमिक स्तर पर त्रिसदस्यीय कमेटी का गठन किया जायेगा. प्रत्येक बूथ कमेटी में एक अध्यक्ष और दो उपाध्यक्ष शामिल होंगे. जिला कमेटी प्रत्येक कार्यकर्ताओं को उचित मार्गदर्शन के साथ उनके गतिविधियों पर नजर रखेगी. बेहतर एवं अनुशासित ढंग से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को नई बूथ कमेटी में प्राथमिकता दी जायेगी.
जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने संगठन को सर्वोच्च बताते हुए कार्यकर्ताओं से बेहतर ढंग से पार्टी के दिशा निर्देशों का अनुशरण करने और पार्टी हित में काम करने को कहा. पार्टी निर्देशों का अनुसरण न करने और मनमाने ढंग से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को उन्होंने दबे शब्दों में बाहर का रास्ता दिखाने के भी स्पष्ट संकेत दिये. उन्होंने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो के निर्देशों के तहत तीन कार्यकर्ताओं को लेकर एक बूथ कमेटी गठित होगी. बाद में उस कमेटी को विस्तारित किया जायेगा.
बैठक में कार्यकर्ताओं को नये ढंग से कार्य करने के तरीके, संगठन के विस्तार एवं संगठन को मजबूत बनाने पर विचार किया गया. सबको साथ लेकर चलने और पार्टी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के साथ पार्टी हित को प्राथमिकता दिये जाने का आग्रह किया गया. जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं को जमीनी स्तर पर जनता से जुड़ने, उनके सुख-दु:ख में साथ रहने और जरूरतों को ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये गये. संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को नियमित अंतराल पर बैठक, सभाओं के आयोजन करने को करने को कहा गया.
जिला चेयरमैन सह समन्वयक वी शिवदासन उर्फ दासू, विधायक विधान उपाध्याय, विधायक सह एडीडीए वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, पूर्व विधायक सोहराब अली, उपमेयर तबस्सुम आरा, जिला परिषद अध्यक्ष सुभद्रा बाउरी, नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, केकेएससी महासचिव हरेराम सिंह, पांडेश्वर प्रखंड अध्यक्ष नरेन्द्र नाथ चक्रवर्ती, जिला तृणमूल यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष बबीता दास, जिला महिला तृणमूल अध्यक्ष अल्पना बनर्जी, वेस्ट बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अमिताभ बसु, मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्णशशि रॉय एवं सभी ब्लॉको के प्रतिनिधि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें