पानागढ़ : गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाशोत्सव के मुद्दे पर पानागढ़ गुरुद्वारा प्रांगण में शुक्रवार को बैठक हुई. पूर्व बर्दवान तथा पश्चिम बर्दवान जिलों के प्रत्येक गुरुद्वारा कमेटी से दो-दो प्रतिनिधि शामिल थे. नगर कीर्तन और आगामी 29 सितंबर को बोकारो में होने वाले अनुष्ठान को केंद्र कर चर्चा हुई.
Advertisement
प्रकाशोत्सव के कीर्तन पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटियों की बैठक
पानागढ़ : गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाशोत्सव के मुद्दे पर पानागढ़ गुरुद्वारा प्रांगण में शुक्रवार को बैठक हुई. पूर्व बर्दवान तथा पश्चिम बर्दवान जिलों के प्रत्येक गुरुद्वारा कमेटी से दो-दो प्रतिनिधि शामिल थे. नगर कीर्तन और आगामी 29 सितंबर को बोकारो में होने वाले अनुष्ठान को केंद्र कर चर्चा हुई. हरपाल सिंह जौहल […]
हरपाल सिंह जौहल ने बताया कि आगामी 29 सितंबर को नगर कीर्तन के लिए हुई बैठक में 29 प्रतिनिधि शामिल थे. निर्णय लिया गया कि 22 सितंबर को पानागढ़ गुरुद्वारा से नगर कीर्तन का शुभारंभ किया जायेगा. जो दुर्गापुर, अंडाल, रानीगंज, आसनसोल, बराकर आदि जायेगा. इसमें सिख संगत भागीदारी करेगी.
29 सितंबर को बोकारो गुरुद्वारा में शोभा यात्रा परिक्रमा करेगी तथा यहां पर प्रकाशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. अमृतसर से कथावाचक मंडली के सदस्य तथा देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे. कांकसा ग्राम पंचायत सदस्य हरजीत सिंह निक्की पानागढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरबंश सिंह समेत कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement