बाली जोड़ा अश्वतला प्राथमिक विद्यालय की घटना
Advertisement
मिड डे मील में नमक-भात के बाद अब मूढ़ी-चनाचूर
बाली जोड़ा अश्वतला प्राथमिक विद्यालय की घटना हावड़ा : चुचुड़ा के एक स्कूल की छात्राओं को मिड डे मील में नमक-भात खिलाने के बाद अब बाली के एक स्कूल में बच्चों को मूढ़ी और चनाचूर परोसा गया. बाली जोड़ा अश्वतला प्राथमिक विद्यालय में कुल 120 बच्चे पढ़ते हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय लोगों […]
हावड़ा : चुचुड़ा के एक स्कूल की छात्राओं को मिड डे मील में नमक-भात खिलाने के बाद अब बाली के एक स्कूल में बच्चों को मूढ़ी और चनाचूर परोसा गया. बाली जोड़ा अश्वतला प्राथमिक विद्यालय में कुल 120 बच्चे पढ़ते हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय लोगों ने देखा कि बच्चे टिफिन टाइम में मूढ़ी और चनाचूर खा रहे हैं.
स्थानीय लोगों के पूछने पर हेडमास्टर ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. बच्चे मूढ़ी खाकर घर चले गये. मंगलवार को स्थानीय लोगों ने रुपये संग्रह कर बिस्कुट और केक खरीदा और बच्चों को खिलाने के लिए हेडमास्टर को दे दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार इस स्कूल में बच्चों को नियमित ढंग से खाना नहीं मिलता है. कभी-कभी बच्चों को चावल-दाल खिलाया जाता है, लेकिन सब्जी नहीं दी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement