दुर्गापु : दुर्गापुर थाना के कमलपुर में सोमवार को गृहवधु दीपा घोष (23) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया.
मृतका के भाई और पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने पति कौशिक घोष और सास ममता घोष को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बी-जोन निवासी दीपा की शादी कमलपुर निवासी कौशिक घोष के साथ आठ माह पहले हुई थी. आरोप है कि बीते दो माह से कौशिक और उसकी मां ममता दहेज के लिए उसके साथ मारपीट कर रहे थे. रविवार की रात भी दीपा के साथ मारपीट की गई. मृतका की मां मिठू घोष ने कहा कि पति और सास ने उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है.
उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है. मां-बेटे को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. पति और सास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.