बर्नपुर : केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा 42 सरकारी संस्थानों के निजीकरण के मुद्दे को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत बुधवार को आसनसोल दक्षिण विधानसभा तृणमूल कांग्रेस ने बस स्टैंड के समझ धरना प्रदर्शन किया. एडीडीए चेयरमैन सह आसनसोल दक्षिण विधानसभा विधायक तापस बनर्जी, पीबीपीटीटीए प्रदेश अध्यक्ष अशोक रूद्र, एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, वरिष्ट नेता प्रबोध राय, पूर्णेन्दु चौधरी, उत्पल सेन, पार्षद भरत दास, पूर्व पार्षद मिलन मंडल, पार्षद सबरी माजी, पार्षद शिवदास चटर्जी, टीएमवाईसी नेता अमित सेन,पार्षद सोना गुप्ता, महिला नेत्री राखी मुखर्जी, संगीता देवी, अमित घोष आदि उपस्थित थे.
श्री बनर्जी नेकहा किकेंद्र सरकार के देश के 42 सरकारी संस्थानों का निजीकरण करने की योजना बना रही है. इसके खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सभी सरकारी संस्थानों को निजीकरण से बचाने के लिये आंदोलन करने का निर्देश दिया है. इसके तहत राज्य व्यापी सभी स्थानों पर धरना कर विरोध प्रदर्शन किया गया है.
श्री रूद्र ने कहा कि केंद्र सरकार की दुर्नीतियों के कारण राज्य में हिंदुस्तान केबल कारखाना तथा बर्न स्टैंडर्ड कारखाना बंद हुआ. अब चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स तथा एलॉय स्टील प्लांट को बंद करने की साजिश चल रही है, जिसके विरोध में तृणमूल कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है. आगामी दिनो में आंदोलन और वृहद रूप में जारी रहेगा.