15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नितुरिया में पुरूलिया-बराकर सड़क किया जाम

मदरसा छात्र की पिटाई करनेवालों की गिरफ्तारी की मांग जय श्री राम न कहने पर तीन युवकों ने की थी पिटाई नितुरिया/ आद्रा : नितुरिया थाना अंतर्गत सालतोड़ मदरसा के 11 वर्षीय मदरसा छात्र के जय श्री राम नहीं कहने पर हुई पिटाई का मामला राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप में बदल गया है. तृणमूल बीजेपी को […]

मदरसा छात्र की पिटाई करनेवालों की गिरफ्तारी की मांग

जय श्री राम न कहने पर तीन युवकों ने की थी पिटाई
नितुरिया/ आद्रा : नितुरिया थाना अंतर्गत सालतोड़ मदरसा के 11 वर्षीय मदरसा छात्र के जय श्री राम नहीं कहने पर हुई पिटाई का मामला राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप में बदल गया है. तृणमूल बीजेपी को जिम्मेदार मान रही है, वही बीजेपी मामले को झूठा बता रही है. 48 घंटे बीतने के बावजूद किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
इधर गिरफ्तारी की मांग पर शुक्रवार को सडबड़ी मोड़ पर पथावरोध क़िया गया. के सालतोड़ मदरसा का छात्र बुधवार को मदरसा से पारबेलिया अपने एक दोस्त को बस पकड़ाने के लिए निकला था, वापस लौटने के दौरान सालतोड़ के मंगलम मैरिज हॉल के निकट तीन युवको ने उसे रोककर जबरन जय श्री राम कहने को कहा. इंकार करने पर तीनो युवको ने उसके साथ मारपीट की. मदरसा लौटने पर उसने मौलवी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. छात्र के पिता ने नितुरिया थाना में गुरुवार को मामला दर्ज कराया.
पुलिस पीड़ित बच्चे को लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और उससे घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुरुलिया-बराकर सड़क तथा सडबड़ी- मधुकुण्डा सड़क को जाम किया गया. नितुरिया ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि झारखंड समेत अन्य जगह पर इस तरह की घटना लगातार हो रही है. आगामी दिन इस तरह की घटना नही घटे इसके लिए पुलिस प्रशासन और पार्टी स्तर से जांच हो रही है. बीजेपी के मंडल अध्यक्ष असीम चक्रबर्ती ने कहा कि घटना में उनकी पार्टी संलिप्त नही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें