दुर्गापुर : दुर्गापुर में रथयात्रा की तैयारी पूरी हो गई है. शुक्रवार को रथयात्रा निकाली जायेगी. सिटीसेंटर के चतुरंग मैदान में भी सातदिवसीय कार्यक्रम होगा. इस्कॉन अधिकारी वेणुधारी दास ने बताया कि इस्कॉन मंदिर से रथयात्रा शुरू होगी, जो टाउनशिप होकर चतुरंग मैदान पहुंचेगी. सात दिनों तक मेला चलेगा. जिसमें नृत्य, संगीत, ड्रामा जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
दुर्गापुर : इस्पात नगरी में रथयात्रा की तैयारियां पूरी
दुर्गापुर : दुर्गापुर में रथयात्रा की तैयारी पूरी हो गई है. शुक्रवार को रथयात्रा निकाली जायेगी. सिटीसेंटर के चतुरंग मैदान में भी सातदिवसीय कार्यक्रम होगा. इस्कॉन अधिकारी वेणुधारी दास ने बताया कि इस्कॉन मंदिर से रथयात्रा शुरू होगी, जो टाउनशिप होकर चतुरंग मैदान पहुंचेगी. सात दिनों तक मेला चलेगा. जिसमें नृत्य, संगीत, ड्रामा जैसे सांस्कृतिक […]
विदेश से भी अतिथि शामिल होंगे. मेला में जिलाशासक, महकमाशासक तथा मेयर आदि मौजूद रहेंगे. औदार्य चंद्र दास भी उपस्थित थे. चित्रालय मैदान में रथ मेला उत्सव की तैयारी चल रही है. इस्पात नगर के राजेंद्र प्रसाद एवेन्यू स्थित जगन्नाथ मंदिर से शुक्रवार को भव्य रथयात्रा निकाली जायेगी. एमएएमसी के मामरा बाजार, दुर्गापुर स्टेशन संलग्न इलाके में भी रथयात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement