जामुड़िया : जामुड़िया आदिवासी कमेटी की ओर से 165वां हूल दिवस रविवार को मनाया गया. जामुड़िया शिरीशडांगा फुटबाल मैदान से आदिवासी परंपरा के अनुसार नगाड़े, अपने अस्त्र, तीर-धनुष के साथ आदिवासी नृत्य करते हुए रैली निकाली गयी.
Advertisement
मेयर ने सिद्धू, कान्हू की मूर्ति का किया अनावरण
जामुड़िया : जामुड़िया आदिवासी कमेटी की ओर से 165वां हूल दिवस रविवार को मनाया गया. जामुड़िया शिरीशडांगा फुटबाल मैदान से आदिवासी परंपरा के अनुसार नगाड़े, अपने अस्त्र, तीर-धनुष के साथ आदिवासी नृत्य करते हुए रैली निकाली गयी. रैली शिरीशडांगा फुटबाल मैदान से शुरू होकर जामुड़िया थाना, बोरिंगडागा, थानामोड़, जामुड़िया बाजार, बांटा मोड़ एवं जामुड़िया पेट्रोल […]
रैली शिरीशडांगा फुटबाल मैदान से शुरू होकर जामुड़िया थाना, बोरिंगडागा, थानामोड़, जामुड़िया बाजार, बांटा मोड़ एवं जामुड़िया पेट्रोल पम्प होते हुए जामुड़िया बाटामोड़ के पास बने सिद्धू, कान्हू् की मूर्ति के पास पहुंच कर माल्यार्पण किया. जामुड़िया बाटामोड़ के पास नवनिर्मित सिद्धू, कान्हू की मूर्ति को आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेन्द्र कुमार तिवारी ने फीता काटकर मूर्ति का अनावरण किया.
इस मौके पर मेयर सह टीएमसी पूर्व बर्दवान के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि यहां कई सालों से केवल सिद्धू की मूर्ति थी लेकिन कान्हू के बगैर यह अधूरी थी. हमने जामुडिया आदिवासी कमेटी से वादा किया था कि इस जगह पर दोनों की मूर्ति को लगाया जायेगा, उस वादे को हमनें आज पूरा किया. इस मौके पर जामुड़िया बोरो एक चेयरमैन शेख शानदार, जामुड़िया ब्लाक एक टीएमसी अध्यक्ष साधन रॉय, बनेशर हेमब्रम, मोहन सोरेन, मंगल मुर्मू, तपन हेमब्रम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement