बर्दवान : हुगलि में गुडाप थाना अंतर्गत बेलतला इलाके में ट्रक के धक्के से बुजूर्ग की मौत हो गई. मृतक अचिंत्य घोष (62) गुडाप थाना अंतर्गत उत्तर कोटालपुर का निवासी है.
सोमवार सुबह अचिंत्य घोष साईकिल से चुंचुडा-तारकेश्वर रोड पर जाने के दौरान ट्रक के धक्के मारने से वह व्यक्ति गंभीररुप से जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस ने जख्मी व्यक्ति को बरामद किया और इलाज के दौरान बर्दवान मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया जबकि ट्रक चालक फरार है.