पीड़ित आसनसोल सुगम पार्क का निवासी, लौट रहा था पुरूलिया से
Advertisement
बाइक राइडरों ने लूटे बैग व्यवसायी से 90 हजार
पीड़ित आसनसोल सुगम पार्क का निवासी, लौट रहा था पुरूलिया से बाइक ओवरटेक कर दिखाया रिवाल्वर, रूपये संग मोबाइल फोन भी लिया धेमोमेन : कुल्टी थाना अंतर्गत मिठानी बाइ पास सड़क पर सोमवार की देर संध्या बाइक सवार दो युवकों ने हथियार की नोक पर आसनसोल सुगम पार्क निवासी सह बैग व्यवसायी विनोद पंडित से […]
बाइक ओवरटेक कर दिखाया रिवाल्वर, रूपये संग मोबाइल फोन भी लिया
धेमोमेन : कुल्टी थाना अंतर्गत मिठानी बाइ पास सड़क पर सोमवार की देर संध्या बाइक सवार दो युवकों ने हथियार की नोक पर आसनसोल सुगम पार्क निवासी सह बैग व्यवसायी विनोद पंडित से 90 हजार रूपये लूट लिया. स्थानीय युवकों के सहयोग से वे नियामतपुर फांड़ी पहुंचे तथा प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर राहगीरों तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ की.
पीड़ित विनोद ने कहा कि वह बैग बनाकर दुकानों में आपूर्ति करता है. सोमवार की संध्या वह अपने सहयोगी के साथ पुरूलिया से दुकानों से बैग का भुगतान 90 हजार रूपये संग्रह कर बाइक से घर लौट रहा था. मिठानी बाई पास सड़क के निकट पहुंचते ही पीछे से तेज गति से आ रही बाइक सवारों ने ओवरटेक कर उसे रोका और रिवाल्वर दिखाकर 90 हजार रूपये नगदी तथा दोनों के मोबाईल फोन लूट लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement