पांडेश्वर : डीवीसी मोड़ से अपने घर वीरभूम जिला के हेतमपुर जा रहे युवक मनोज को रास्ते में एक मोबाइल मिली. युवक ने मोबाइल को जैसे ही उठाया आसपास के दुकानदारों और कुछ युवकों ने उसे अपना कहकर लेने का प्रयास किया लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और मोबाइल को उप थाना प्रभारी अजित कुंडु को सौंप दिया. उप थाना प्रभारी ने पहले युवक को ईमानदारी के लिये बधाई दिया और पूरा नाम पता लिखा.
BREAKING NEWS
Advertisement
पांडेश्वर : पाण्डेश्वर में दिखायी ईमानदारी की मिसाल, मिले मोबाइल फोन को थाने में किया जमा
पांडेश्वर : डीवीसी मोड़ से अपने घर वीरभूम जिला के हेतमपुर जा रहे युवक मनोज को रास्ते में एक मोबाइल मिली. युवक ने मोबाइल को जैसे ही उठाया आसपास के दुकानदारों और कुछ युवकों ने उसे अपना कहकर लेने का प्रयास किया लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और मोबाइल को उप थाना प्रभारी अजित […]
थोड़ी देर के बाद डालूरबांध कोलयरी के नदंलाल पासवान ने थाना में अपनी मोबाइल गुम होने की शिकायत करने पहुंचे तो मालूम हुआ कि एक युवक को मोबाइल मिला है और वह थाना में जमा कर दिया है. उप थाना प्रभारी अजित कुंडु और एसआई सैनिक मिश्रा ने नन्दलाल पासवान को मोबाइल सौंपते हुए युवक की ईमानदारी की सराहना की और ईनाम स्वरूप में राशि भी दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement