आसनसोल : युवा दिलों की धड़कन बढ़ गयी है. मौसम भी करवट ले रहा है. न बहुत अधिक ठंड और न ही बहुत अधिक गरमी, बसंत ऋतु दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. प्यार का मौसम आ गया है. प्रेमी-प्रेमिका उत्साहित है. ‘वैलेंटाइन डे’ यानी 14 फरवरी.
Advertisement
आसनसोल : धड़कन बढ़ी युवा दिलों की, वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होगी आज से
आसनसोल : युवा दिलों की धड़कन बढ़ गयी है. मौसम भी करवट ले रहा है. न बहुत अधिक ठंड और न ही बहुत अधिक गरमी, बसंत ऋतु दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. प्यार का मौसम आ गया है. प्रेमी-प्रेमिका उत्साहित है. ‘वैलेंटाइन डे’ यानी 14 फरवरी. यह एक ऐसा दिन है, जो पूरी तरह […]
यह एक ऐसा दिन है, जो पूरी तरह से प्यार और प्यार करने वालों को समर्पित है. वेलेंटाइन डे का जश्न पूरे सप्ताह चलता है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत सात फरवरी ‘रोज डे’ के साथ होगी. अलग-अलग दिन अलग-अलग डे मनाये जायेंगे. युवा दिलों को इस दिन का खासतौर पर इंतजार रहता है. पार्टनर को अपने प्यार का अहसास कराने के लिए लोग कई दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं.
प्यार के इजहार के लिए वैलेंटाइन डे
प्यार करने वालों के लिए वैसे तो हर एक दिन खास होता है, लेकिन इसके इजहार के लिए ‘वैलेंटाइन डे’ बनाया गया है. वैसे तो ‘वैलेंटाइन डे’ फरवरी की 14 तारीख को मनाया जाता है. लेकिन इसका आगाज एक हफ्ते पहले सात फरवरी से ही शुरु हो जाता है. मतलब एक सप्ताह का प्यार परवान चढ़ता है.
गिफ्ट्स, कार्ड, चॉकलेट, टैडी बियर…
आसनसोल में भी वैलेंटाइन डे मनाने की तैयारी चल रही है. कब कहां और कैसे मिलना है? प्लानिंग बन रही है. इधर बाजारों सहित अन्य गिफ्ट कार्नर की दुकाने ‘वैलेंटाइन डे’ को लेकर सज गयी है. प्रेमी-प्रेमिका ‘वैलेंटाइन डे’ पर अपने पार्टनर को गिफ्ट्स, कार्ड चॉकलेट, टैडी बियर देकर उन्हें स्पेशल महसूस कराते हैं.
अलग-अलग तरीके से होगा इजहार
प्रेमी-प्रेमिका अपने पार्टनर से प्यार का इजहार फूल, वैलेंटाइन कार्ड देकर व रोमांटिक डिनर या डेट पर जाकर अलग-अलग तरीकों से करते हैं. इसको देखते हुए गिरजा मोड़, आसनसोल बाजार आदि स्थलों के फूल विक्रेताओं ने तैयारी पूरी कर ली है. खास तौर पर लाल गुलाब सहित अन्य रंगों के गुलाब का ऑर्डर दे दिया गया है. वैलेंटाइन वीक ‘रोज डे’ के साथ शुरु होगा.
रोमांटिक लुक होंगे रेस्तरां होटल के
वैलेंटाइन डे को लेकर शहर के अन्य रेस्तरां व होटलों को रोमाटिक लुक देने की तैयारी चल रही है. दिल के आकार का बैलून से रेस्तरां-होटल सजाया जायेगा. वैलेंटाइन डे पर स्पेशल डीस बनेगा. उस दिन विशेष रूप से नये-पुराने लव सांग रेस्तरां-होटल में बजाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement