24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर : कमिश्नरेट के कई एसआई फांड़ी प्रभारियों का तबादला

दुर्गापुर : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन विभिन्न थानों के अधीन 14 फांड़ी प्रभारी, टाउन आउट पोस्ट (टीओपी), पुलिस पोस्ट (पीपी) और पुलिस कैंप प्रभारी सहित कुल 45 अवर निरीक्षकों (एसआई) का तबादला आदेश सोमवार को जारी हुआ. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह तबादला आदेश जारी हुआ. तबादला होने के बाद सभी पुलिस अधिकारी […]

दुर्गापुर : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन विभिन्न थानों के अधीन 14 फांड़ी प्रभारी, टाउन आउट पोस्ट (टीओपी), पुलिस पोस्ट (पीपी) और पुलिस कैंप प्रभारी सहित कुल 45 अवर निरीक्षकों (एसआई) का तबादला आदेश सोमवार को जारी हुआ.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह तबादला आदेश जारी हुआ. तबादला होने के बाद सभी पुलिस अधिकारी अपने अपने तबादले स्थल पर कार्यभार संभालने के लिए की तैयारी में जुट चुके हैं.
जामुड़िया थाना के एसआई अशोक कुमार हजारी को श्रीपुर आईसी का प्रभारी, श्रीपुर फांड़ी के प्रभारी राजीव भट्टाचार्य को सालानपुर थाना में, फरीदपुर फांड़ी के प्रभारी परिमल विश्वास को केंदा पीपी का प्रभारी, वारिया फांड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी को निमचा फांड़ी का प्रभारी,पाण्डवेश्वर थाना के एसआई सौमेन बंधोपाध्ययय को पंजाबी मोड़ फांड़ी का प्रभारी, ए जोन टीओपी के प्रभारी सिद्धार्थ अधिकारी को जहांगीरी मोहल्ला टीओपी का प्रभारी, कल्यानेश्वरी फांड़ी प्रभारी पलाश मण्डल को नियामतपुर फांड़ी का प्रभारी, मलानदिघी पुलिस कैम्प के प्रभारी अमरनाथ दास को कल्यानेश्वरी फांड़ी का प्रभारी, नियामतपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मण्डल को वारिया फांड़ी का प्रभारी, निमचा फांड़ी प्रभारी विजय दलपति को फरीदपुर फांड़ी का प्रभारी, पंजाबी मोड़ फांड़ी प्रभारी मैनुल हक को ए जोन टीओपी का प्रभारी, जहांगीरी मोहल्ला टीओपी के प्रभारी तापस कुमार मण्डल को मलानदिघी पुलिस कैम्प का प्रभारी, दुर्गापुर थाना के एसआई मनोजित धारा को बी जोन टीओपी का प्रभारी और बी जोन टीओपी के प्रभारी अजय बाग को दुर्गापुर थाना में भेजा गया.
इसके साथ ही 34 एसआई का तबादला एक थाना क्षेत्र से दूसरे थाना क्षेत्र में किया गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें