Advertisement
बराकर : बराकर में युवकों के दो गुटों में संघर्ष, पथराव
बराकर : नव वर्ष की देर संध्या मामूली विवाद को लेकर बराकर फांड़ी अंतर्गत हनुमान चढ़ाई मैदान में बाउरीपाड़ा तथा रामचंद्रडंगाल के युवकों के गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. रामचन्द्रडंगाल के युवकों ने बताया कि मैदान में वाहन रोक कर माइक बजा रहे थे. बाउरीपाड़ा के कुछ युवक आकर विवाद करने लगे. विरोध करने […]
बराकर : नव वर्ष की देर संध्या मामूली विवाद को लेकर बराकर फांड़ी अंतर्गत हनुमान चढ़ाई मैदान में बाउरीपाड़ा तथा रामचंद्रडंगाल के युवकों के गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. रामचन्द्रडंगाल के युवकों ने बताया कि मैदान में वाहन रोक कर माइक बजा रहे थे.
बाउरीपाड़ा के कुछ युवक आकर विवाद करने लगे. विरोध करने पर उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. जिससे भगदड़ मच गई. पथराव पर आस्था नर्सिंग होम कर्मी जनार्दन तुरहा घायल हो गया. उसका सर फट गया. उसे इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया है.
पुलिस के अनुसार बाउरीपाड़ा के दो युवकों के साथ रामचंद्र डंगाल की तोराइपाड़ा की दो युवतियां फरार हो गई थी. इस विवाद को उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है.
बराकर फाड़ी प्रभारी, कुल्टी थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार तथा सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) शक्तिवृत चंद्र पहुंचे तथा दोनों पक्षों को शांत कराया. किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है. कुछ युवकों को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement