Advertisement
आसनसोल-झाझा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग, डीआरएम पीके मिश्रा ने किया चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह का निरीक्षण
आसनसोल : मंडल रेल प्रबधक पीके मिश्रा ने शुक्रवार को आसनसोल मंडल के आसनसोल-झांझा सेक्शन में चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह और सिमुलतला स्टेशनों पर विकासात्मक कार्यों, एफओबी की हालत (फुट ओवर ब्रिज), केबिन, प्वाइंट एवं क्रॉसिंग, रिटायरिंग रूम, लेवल क्रॉसिंग गेटों (समपार फाटक), संरक्षा पहलुओं/मदों, स्वच्छता और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. सभी संबंधित अधिकारियों को […]
आसनसोल : मंडल रेल प्रबधक पीके मिश्रा ने शुक्रवार को आसनसोल मंडल के आसनसोल-झांझा सेक्शन में चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह और सिमुलतला स्टेशनों पर विकासात्मक कार्यों, एफओबी की हालत (फुट ओवर ब्रिज), केबिन, प्वाइंट एवं क्रॉसिंग, रिटायरिंग रूम, लेवल क्रॉसिंग गेटों (समपार फाटक), संरक्षा पहलुओं/मदों, स्वच्छता और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. सभी संबंधित अधिकारियों को कासात्मक/नवीकरण कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए निर्देश दिया.
श्री मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को गाड़ियों के उचित अनाउंसमेंट, अनुरक्षण और साफ-सफाई, भीड़ नियंत्रण (क्राउड कंट्रोल) तथा संरक्षा और परिचालनिक सुविधाओं के लिए भी आवश्यक निदेश दिये.
उन्होंने रूपनारायणपुर और चित्तरंजन स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या- पांच एवं छह और चित्तरंजन और बोदमा के बीच समपार फाटक संख्या-सात तथा मधुपुर और नवापात्रा स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या- 20 (स्पेशल) का भी निरीक्षण किया.
उन्होमने रेलवे आवासों में रह रहे कर्मियों से बातचीत की. उनके आवासों की शीघ्र मरम्मत का आश्वासन दिया. उन्होंने शंकरपुर और मथुरापुर स्टेशनों के बीच पुल संख्या 640 का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने आसनसोल से झांझा तक और झाझा से आसनसोल सेक्शन तक दोनों मार्ग का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया.
वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) एमके मीणा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एस चक्रवर्ती, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर एमके मिश्रा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर टीके माइति, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री मनीष, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एच पाल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (टीआरडी) अजय कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ए केसरवानी, शाखा अधिकारी तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.
29, 30 को दो यात्री ट्रेन रद्द, कई चलेंगी विलंब से
आसनसोल. आसनसोल रेल मंडल प्रशासन आगामी 30 दिसंबर को सुबह चार बजे से आठ बजे तक सीतारामपुर–झाझा सेक्शन में अप की दिशा में चार घंटों के लिए फ्रेट गाड़ियों का परिचालन करेगा. इसके कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित होगा. सूत्रों के अनुसार 29 दिसंबर को 53049 हावड़ा – मोकामा पैसेंजर तथा 30 दिसंबर को 53050 मोकामा – हावड़ा पैसेंजर रद्द रहेगी.
29 दिसंबर को आसनसोल एवं जसीडीह के बीच 53139 कोलकाता – जसीडीह पैसेंजर रद्द रहेगी तथा 30 दिसंबर को जसीडीह एवं आसनसोल के बीच 53140 जसीडीह – कोलकाता पैसेंजर रद्द रहेगी. इसके साथ ही 29 दिसंबर को खुलने वाली 18622 हटिया–पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हटिया से 22.00 बजे के स्थान पर 30 दिसंबर को 01.00 बजे खुलेगी.
30 दिसंबर को 63561 आसनसोल जसीडीह मेमू पैसेंजर आसनसोल से 07.30 बजे के स्थान पर 08.30 बजे खुलेगी. 30 दिसंबर को 12335 भागलपुर- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को भागलपुर से 60 मिनटों के लिए रिसिड्युल किया जायेगा. 29 दिसंबर को 13133 सियालदह – वाराणसी एक्सप्रेस को सियालदह से 90 मिनटों के लिए रिसिड्युल किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर को 53139 कोलकाता –जसीडीह पैसेंजर को आसनसोल से संक्षिप्त समापन किया जायेगा तथा 53140 जसीडीह – कोलकाता पैसेंजर को आसनसोल से 30 दिसंबर को संक्षिप्त प्रारंभ किया जायेगा. 14055 डिब्रूगढ़- दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को मालदा मंडल में मार्ग 60 मिनटों के लिए नियंत्रित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement