30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानागढ़ : सरस्वतीगंज पहुंच संदीप के परिजनों से मिले सांसद बाबुल सुप्रियो, कहा – हत्या तृणमूल की सोची समझी साजिश, हो सीबीआइ जांच

पानागढ़ : आसनसोल संसदीय क्षेत्र के सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, प्रदेश भाजपा नेता मुकुल राय सोमवार को सरस्वतीगंज पहुंच भाजपा बूथ कमेटी अध्यक्ष संदीप घोष के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान इनके साथ भाजपा नेता विश्वप्रिय, राय चौधरी, सुब्रत चटर्जी आदि भी उपस्थित थे. भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार को हर […]

पानागढ़ : आसनसोल संसदीय क्षेत्र के सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, प्रदेश भाजपा नेता मुकुल राय सोमवार को सरस्वतीगंज पहुंच भाजपा बूथ कमेटी अध्यक्ष संदीप घोष के परिवार से मुलाकात की.
इस दौरान इनके साथ भाजपा नेता विश्वप्रिय, राय चौधरी, सुब्रत चटर्जी आदि भी उपस्थित थे. भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत सरस्वतीगंज के पास पिछले सप्ताह रविवार की देर रात भाजपा नेता संदीप घोष की तृणमूल समर्थित अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
मीडिया से बात करते हुए सांसद बाबुल सुप्रियो तथा मुकुल राय ने कहा कि राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कानून-व्यवस्था धराशायी हो गयी है. हर तरफ खूनखराबा आम बात हो गई है.
भाजपा कर्मियों, समर्थकों पर हमला किया जा रहा है. भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखते हुए तृणमूल नेताओं में दहशत है. पुलिस तृणमूल समर्थित बालू, कोयला माफिया के इशारे पर काम कर रही है. संदीप की हत्या जाया नहीं जायेगी. शेख सैफुल की गिरफ्तारी की मांग लगातार जारी रहेगी.
नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुये इसे जघन्य अपराध बताया. उन्होंने कहा कि हत्या तृणमूल की सोची समझी साजिश है. हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है. राज्य में हत्या की राजनीति चल रही है.
पंचायत चुनाव के बाद अब तक सैकडों भाजपा समर्थकों की राज्य में हत्या की गई है. संदीप घोष जैसे युवा भाजपा कर्मी की नृशंस हत्या की नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की. इस दौरान प्रदेश भाजपा के जिला पार्टी अध्यक्ष लखन घोरूई आदि उपस्थित थे.
गिरफ्तारी की मांग पर मोमबत्ती जुलूस
दुर्गापुर. दुर्गापुर शहर के स्टेशन बाजार इलाके में रविवार की शाम भारतीय जनता पार्टी तीन नंबर ब्लॉक ने शेख सैफुल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोमबत्ती जुलूस निकाला. इस दौरान काफी संख्या में भाजपा समर्थक उपस्थित थे. जुलूस ने स्टेशन बाजार के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की.
इसमें भारतीय जनता पार्टी के तीन नम्बर ब्लॉक उपाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि संदीप घोष की हत्या के मामले में अभी तक असली हत्यारा सैफुल को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. शासक दल एवं प्रशासन सैफुल को बचाने के प्रयास में जुटा है. गिरफ्तारी को लेकर संगठन की ओर से लगातार आंदोलन किया जा रहा है.
सिटी सेंटर के महकमा शासक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन के साथ-साथ स्टेशन इलाके में मोमबत्ती जुलूस निकाला गया है. सभी प्रदर्शनकारी मौन धारण कर प्रशासन से गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मौके पर भाजपा नेता अमिताभ बनर्जी, तापस नायक अभिजीत दत्ता आदि सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें