- शौचालय तो बनाये गये लेकिन नहीं है पानी की व्यवस्था
- बैठक में आदिवासियों ने महकमा शासक के सामने रखीं समस्याएं
- जल्द ही समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
Advertisement
दुर्गापुर : शौचालय तो बनाये गये लेकिन नहीं है पानी की व्यवस्था
शौचालय तो बनाये गये लेकिन नहीं है पानी की व्यवस्था बैठक में आदिवासियों ने महकमा शासक के सामने रखीं समस्याएं जल्द ही समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन दुर्गापुर : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर अमल करते हुये महकमा प्रशासन ने गुरुवार को पलासडीहा के एक क्लब में आदिवासियों को लेकर बैठक […]
दुर्गापुर : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर अमल करते हुये महकमा प्रशासन ने गुरुवार को पलासडीहा के एक क्लब में आदिवासियों को लेकर बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं. दुर्गापुर महकमा शासक श्रीकांत पाली ने जल्द ही उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया.
बैठक में शामिल सोमनाथ टुडू ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष राशन कार्ड, एसटी/एससी प्रमाण पत्र, आदिवासी इलाके में सड़क, पानी एवं आदिवासी योजनाओं को लागू करने की बात कही गई. उन्होंने बताया कि पारूलिया इलाके में शौचालय का निर्माण किया गया है लेकिन शौचालय में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है.
इलाके में कई तालाबों की सफाई का काम पूरा नहीं किया गया है. कमलपुर इलाके में पेयजल की समस्या है. बैठक में दुर्गापुर इस्ट डीसी अभिषेक मोदी के आलावा दुर्गापुर नगर निगम के कमिश्नर अमिताभ दास एवं अड्डा अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement