Advertisement
दुर्गापुर/पानागढ़ : हत्याकांड के खिलाफ भाजपा का बंद दुर्गापुर में बेअसर
दुर्गापुर/पानागढ़ : संदीप घोष की हत्या को लेकर मंगलवार को दुर्गापुर में भाजपा आहूत बंद बेअसर साबित हुआ. दुर्गापुर स्टेशन बाजार को सुबह भाजपा समर्थकों ने बंद कराने का प्रयास किया लेकिन वे विफल रहे. बेनाचिति बाजार, मेनगेट, इस्पातनगर के आशीष मार्केट, चंडीदास, मामड़ा, मायाबाजार में भी बंद का असर नहीं पड़ा. स्कूल, कॉलेज, बस […]
दुर्गापुर/पानागढ़ : संदीप घोष की हत्या को लेकर मंगलवार को दुर्गापुर में भाजपा आहूत बंद बेअसर साबित हुआ. दुर्गापुर स्टेशन बाजार को सुबह भाजपा समर्थकों ने बंद कराने का प्रयास किया लेकिन वे विफल रहे. बेनाचिति बाजार, मेनगेट, इस्पातनगर के आशीष मार्केट, चंडीदास, मामड़ा, मायाबाजार में भी बंद का असर नहीं पड़ा. स्कूल, कॉलेज, बस परिचालन के साथ-साथ आम नागरिक हर दिन की भांति अपने काम में व्यस्त दिखे.
कांकसा के मलानदिघी इलाके में कुछ दुकानें बंद रहीं एवं बस सेवा ठप रहीं. हालांकि जिलाध्यक्ष लखन घुरई ने बंद को सफल बताते हुये कहा कि आम नागरिकों ने बंद का समर्थन किया है. लेकिन तृणमूल धमकी देकर भाजपा को समर्थन नहीं देने का दबाव बना रही है. दूसरी ओर, दुर्गापुर अनुमंडल के कांकसा औद्योगिक अंचल में भी बंद बेअसर दिखा.
मंगलवार सुबह से ही कांकसा के गोपालपुर और बाबूनाड़ा औद्योगिक अंचल में सभी कल-कारखाने अन्य दिनों की तरह ही आज भी खुले रहे. कल-कारखानों में प्रतिदिन की तरह श्रमिक रूटीन ड्यूटी के हिसाब से आये और काम में जुट गये. बंद का कोई असर नहीं पड़ता दिखा. गलसी से आये श्रमिक सुकांत राय ने कहा कि वह सुबह ही प्रतिदिन की तरह ट्रेन पकड़ कर राजबांध स्टेशन पहुंचे. यहां से बस पकड़कर बासकोपा आये. सुबह से ही काम मे लगे हैं. अंचल में करीब 30 लौह कारखाने हैं. सभी में रोजाना की तरह सामान्य ढंग से कार्य किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement