Advertisement
पर्यावरण प्रदूषण पूरे विश्व के लिए गंभीर समस्या
दुर्गापुर : शहर के प्रमोद नगर इलाके में स्थित स्व. जेसी भौमिक स्कूल में बुधवार को पौधरोपण किया गया. इस दौरान स्कूल में कुल 20 फलदार और छायादार पौधे लगाये गये. मौके पर डीटीपीएस फांड़ी के प्रभारी प्रसन्नजित राय, स्कूल के टीआई अजय कुमार, शिक्षक गोपाल शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. पौधरोपण के लिए […]
दुर्गापुर : शहर के प्रमोद नगर इलाके में स्थित स्व. जेसी भौमिक स्कूल में बुधवार को पौधरोपण किया गया. इस दौरान स्कूल में कुल 20 फलदार और छायादार पौधे लगाये गये. मौके पर डीटीपीएस फांड़ी के प्रभारी प्रसन्नजित राय, स्कूल के टीआई अजय कुमार, शिक्षक गोपाल शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
पौधरोपण के लिए स्थान चयन कर बच्चों के साथ मिलकर काजू, बादाम, लीची आदि के फलदार पौधे लगाये. पुलिस अधिकारी प्रसन्नजित राय ने इस दौरान बच्चों को अपने घर पर भी पौधरोपण करने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधरोपण कर उनकी देखभाल करने भी संकल्प लेना चाहिये. उन्होंने बच्चों को भी भविष्य में पौधों के प्रति जागरूकता का पाठ पढ़ाया. वर्तमान में वातावरण में बढ़ता प्रदूषण पूरे विश्व के लिए गंभीर समस्या बन गया है.
प्रदूषण पर रोक लगाने के लिये देश के हर नागरिक को जागरूक होना होगा. बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण मानव जीवन के लिए श्राप है. पर्यावरण में बढ़ता प्रदूषण प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ने का भी कारण बना हुआ है. टीआई अजय कुमार ने कहा कि पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है क्योंकि पौधे हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं. इसलिए हमें पर्यावरण सरंक्षण और अपने जीवन के लिए पौधरोपण करना चाहिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement