27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों की शिकायत पर हुई कार्रवाई, आबकारी अधीक्षक सहित 16 अधिकारी हुए निलंबित

आद्रा : आबकारी विभाग के अधीक्षक सहित 16 अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत लेने तथा वित्तीय अनियमितता के लगे आरोप में राज्य मुख्यालय ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. यह निर्देश जिलाशासक आलोकेश प्रसाद राय के पास पहुंच गया है. जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को शुक्रवार को नोटिस जारी कर दिया. जिलाशासक श्री राय ने […]

आद्रा : आबकारी विभाग के अधीक्षक सहित 16 अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत लेने तथा वित्तीय अनियमितता के लगे आरोप में राज्य मुख्यालय ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. यह निर्देश जिलाशासक आलोकेश प्रसाद राय के पास पहुंच गया है. जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को शुक्रवार को नोटिस जारी कर दिया.
जिलाशासक श्री राय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप की शिकायत मिलने के बाद राज्य मुख्यालय ने यह कार्रवाई की है. इनमें आबकारी विभाग के अधीक्षक, अंचल प्रभारी से लेकर सहायक अवर निरीक्षक तक के अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है. फिलहाल अधीक्षक का दायित्व अस्थाई तौर पर एक अधिकारी को दिया गया है. जल्द ही सभी पदों पर अधिकारियों की स्थाई नियुक्ति हो जायेगी.
पुरुलिया जिले के कई शराब व्यवसायियों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ घूस लेने का आरोप लगाते हुए राज्य मुख्यालय में शिकायत की थी. विभाग ने बड़े पैमाने पर शराब जब्त किया था. इसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने इसकी जांच की. जांच के बाद ही इन 16 अधिकारियों को सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया. आबकारी विभाग के एक साथ 16 अधिकारियों के निलंबन से सरकारी हलकों में सनसनी फैल गयी है. शराब विक्रेताओं में खुशी है. हालांकि कुछ व्यवसायी डर हुए हैं कि प्रभावित रैकेट उनके खिलाफ कोई साजिश न करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें