Advertisement
प्रमोटर महेंद्र शर्मा को धमकी, महिला गिरफ्तार
आसनसोल : शहर के चर्चित प्रमोटर महेंद्र शर्मा को चिट्ठी भेजकर धमकी देने के आरोप में आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने हीरापुर थाना क्षेत्र इलाके से धनमती भारद्वाज (32) को शनिवार की रात गिरफ्तार किया. आईपीसी की धारा 420 के तहत आरोपी महिला को पुलिस ने आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम अदालत में पेश कर […]
आसनसोल : शहर के चर्चित प्रमोटर महेंद्र शर्मा को चिट्ठी भेजकर धमकी देने के आरोप में आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने हीरापुर थाना क्षेत्र इलाके से धनमती भारद्वाज (32) को शनिवार की रात गिरफ्तार किया. आईपीसी की धारा 420 के तहत आरोपी महिला को पुलिस ने आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम अदालत में पेश कर पांच दिन की रिमांड की मांग की.
सीजीएम ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद तीन दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर की. पुलिस धमकी देने और इसके पीछे अन्य किसी की संलिप्तता होने की जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इलाके के प्रमोटर श्री शर्मा को तीन बार पत्र लिखकर धमकी दी गयी थी. श्री शर्मा ने इसके खिलाफ आसनसोल साउथ थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
क्या धमकी दी गयी थी, इसका खुलासा पुलिस नहीं कर रही है. शिकायत पर पुलिस ने जांच के क्रम में मिले कुछ तथ्यों के आधार पर शनिवार रात को धनमती भारद्वाज को गिरफ्तार किया. उसका पति वाहन चालक है और उसके बच्चे भी है. पुलिस के अनुसार रिमांड में पूछताछ के बाद ही सच्चाई का खुलासा हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement