27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिनाकुड़ी पॉवर स्टेशन के समक्ष स्थानीय युवकों ने किया आंदोलन

चिनाकुड़ी : इम्पेरियम इनर्जी यूटिलिटी सर्विसेज एलएलपी चिनाकुड़ी पॉवर स्टेशन में स्थानीय लोगों की नियुक्ति की मांग के समर्थन में सोमवार को चिनाकुड़ी गांव के युवकों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा लदे ट्रकों को बाहर नहीं निकालने दिया. स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रबंधन एवं ग्रामीणों के बीच बैठक हुई. परंतु बात नहीं बनी. […]

चिनाकुड़ी : इम्पेरियम इनर्जी यूटिलिटी सर्विसेज एलएलपी चिनाकुड़ी पॉवर स्टेशन में स्थानीय लोगों की नियुक्ति की मांग के समर्थन में सोमवार को चिनाकुड़ी गांव के युवकों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा लदे ट्रकों को बाहर नहीं निकालने दिया. स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रबंधन एवं ग्रामीणों के बीच बैठक हुई. परंतु बात नहीं बनी.
पॉवर स्टेशन वर्ष 2010 से ही बंद है. इस कारखाना का प्रबंधन डीपीएससी कंपनी के अधीन था. इसीएल ने डीपीएससी को बीस वर्ष के लिए लीज पर दिया था. मार्च, 2010 के बाद अनुबंध समाप्त हो गया. उसके बाद इसीएल एवं डीपीएससी के बीच तकरार बढ़ता गया यहां तक की मामला कोर्ट में चला गया. अंततः इसीएल की जीत हुई.
आठ साल बाद कोर्ट का फैसला आया और यह पॉवर कंपनी किसी दूसरे उद्योगपति ने इसीएल से लीज पर लिया. उन्होने चिनाकुड़ी पॉवर सप्लाई के नाम को बदलकर इम्पोरियम इनर्जी यूटिलिटी सर्विसेज चिनाकुड़ी पावर स्टेशन नाम रखा. काफी दिनों से बंद होने के कारण इसकी सभी मशीन जाम हो गई थी. उनकी मरम्मत के लिए टरवाइन को खोलकर हैदराबाद भेजा जा रहा था. चिनाकुड़ी गांव के युवकों ने गेट के समक्ष जाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनकी मांग थई कि इस कारखाने में बाहरी लोगों से कार्य लिया जा रहा है.
जबकि स्थानीय युवकों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. नेतृत्व कर रहे जन्मेजय महतो ने कहा कि सिर्फ टेक्निशियन बाहर से लेने पर सहमति बनी थी. जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा. इसीएल के सुरक्षा प्रबंधक मुकेश कुमार ने मुख्यालय से सबइंस्पेक्टर के नेतृत्व में सुरक्षा गार्ड भेजा परन्तु ग्रामीणों के उग्र तेवर देख वे मौन रहे. प्रबंधन का कहना है कि जरूरत पड़ने पर ही स्थानीय युवकों को नियोजित किया जायेगा. ग्रामीण तत्काल दस की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें